मां कूष्मांडा की कृपा से हर बाधा दूर होती है: पंडित गिरधारी

चौथे नवरात्र में शहर के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर मां कुष्मांडा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:07 AM (IST)
मां कूष्मांडा की कृपा से हर बाधा दूर होती है: पंडित गिरधारी
मां कूष्मांडा की कृपा से हर बाधा दूर होती है: पंडित गिरधारी

संस, लुधियाना : चौथे नवरात्र में शहर के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर मां कूष्मांडा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मां की चौकी व दुर्गा पाठ की स्तुति का क्रम चौथे दिन भी जारी रहा। जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में ट्रस्ट की ओर से शारदीय नवरात्र सादगी पूर्वक मनाया जा रहा है। नवरात्र के चौथे दिन ट्रस्ट के सदस्य कृष्ण चंद गुप्ता व आचार्य-विद्वानों की अगुआई में आए भक्तों ने मां कूष्मांडा को पुष्प मालाएं अर्पित कीं। पंडित गिरधारी, हरिमोहन शर्मा ने मां की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां कूष्मांडा की कृपा से हर बाधा दूर होती है। मां की आराधना से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। इसी तरह गीता मंदिर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में भक्त बढ़चढ़ कर सिग्नेचर कैंपेन में भाग ले रहे हैं। इस दौरान 108 अखंड ज्योति का स्वरूप आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसी तरह अन्य मंदिरों में मां वैष्णो देवी मंदिर, श्री नवदुर्गा माता मंदिर, भाई रंधीर सिंह नगर श्री दुर्गा माता मंदिर, काली मात मंदिर हैबोवाल, तपोवन आश्रम श्री दुर्गा मंदिर, अर्बन एस्टेट श्री दुर्गा मंदिर आदि में भक्त हाजिरी लगा कर मां के दर्शन कर रहे हैं।

सुंदर नगर में मां की चौकी आयोजित

'तेरे नवरात्रे आए, तेरा लख लख शुक्र मनाने आ', 'हमारे दो ही रिश्तेदार' आदि भजनों का गुणगान कर भक्तों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। ऐसा नजारा दिखा सुंदर नगर सुशील जैन ओसवाल समाना वालों द्वारा कराई मां की चौकी में। सादगी पूर्वक मनाई चौकी में ज्योति प्रचंड की रस्म प्रदीप जैन समाना, सुमन जैन, महेश जैन, आदीश जैन, तरुण जैन ने चुनरी की रस्म अदा की। कुमार संजीव ने महामाई का गुणगान किया। अंत में महामाई की आरती कर सभा को विश्राम दिया।

chat bot
आपका साथी