श्री रामलीला दरेसी मैदान में 30 फुट के रावण का होगा दहन : दिनेश मरवाहा

शहर के प्राचीन श्री रामलीला कमेटी दरेसी के तत्वाधान में दशहरा उत्सव सीता माता मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:00 AM (IST)
श्री रामलीला दरेसी मैदान में 30 फुट के रावण का होगा दहन :  दिनेश मरवाहा
श्री रामलीला दरेसी मैदान में 30 फुट के रावण का होगा दहन : दिनेश मरवाहा

संस, लुधियाना : शहर के प्राचीन श्री रामलीला कमेटी दरेसी के तत्वाधान में दशहरा उत्सव सीता माता मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। समारोह के चौथे दिन लक्ष्मी नाथ गुप्ता परिवार ने भगवान श्री राम का पूजन किया। पंडित राजेश शास्त्री ने रामायण की चौपाइयों का गुणगान करते हुए सीता विवाह व भगवान परशुराम प्रसंग से भक्तों को अभिभूत किया। चौपाइयों के माध्यम से शास्त्री ने कहा कि जब भगवान श्री राम ने शिवजी का धनुष तोड़ा तो चारों ओर बादलों की गूंज उठी। तभी पंडाल में भगवान परशुराम पहुंचे। आपसी बातचीत में भगवान परशुराम ने भगवान राम व लक्ष्मण की जय हो कहकर आशीष देते हुए कहा कि नाम रहे उज्ज्वल सदा, जग में निर्भय होय। सीता विवाह कर जग का करो उद्धार।

अंत में कमेटी सदस्यों ने प्रभु श्री राम की आरती कर रामायण पाठ का समापन कराया। इस अवसर पर कमल बस्सी व दिनेश मरवाहा ने कहा कि दशहरा उत्सव के समापन को लेकर तैयारियां जारी हैं। दशहरे वाले दिन सायं 30 फुट के रावण का दहन होगा। रावण के पुतले बनाने वाले असगर अली अपनी टीम के साथ तैयारियां कर रहे हैं। वह पहले महानगर में भारी संख्या में कारीगर लेकर आते थे, लेकिन इस बार संख्या काफी कम है। दरेसी से लेकर उपकार नगर में दशहरा उत्सव के दौरान रावण के पुतले बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान अश्वनी शर्मा, सुखविदर बावा, विजय शर्मा, वरिदर सत्यम, शिव भारद्वाज ने प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर कमल बस्सी, दिनेश मरवाहा, किरण भल्ला, सुखराम महाजन, लक्ष्मी नाथ गुप्ता, बबला सैणी, राम लुबाया जोशी,यशपाल पराशर, सुरेंद्र वर्मा, रघुनाथ महाजन, मूर्ति लूंबा, मुकेश कपूर, विशाल बावा, संदीप पराशर, संदीप सभ्रवाल, वेद भंडारी, नीरज पराशर, मास्टर सतपाल शर्मा, सुभाष गुप्ता, चंद्र रुद्रा, दीपक जोशी, दिनेश जैन, रोमी थापर व नरेंद्र सूद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी