जीवन रूपी रथ को पार लगाते हैं तीर्थकर प्रभु : साध्वी रत्न संचिता

साध्वी रत्न संचिता म. सा. ने अपने संबोधन में कहा कि तीर्थंकर परमात्मा महामहिम है। रूप हो या बल ज्ञान हो या दर्शन दान हो या चारित्र तप हो या भाव उनका कोई सानी नहीं है तभी तो उनकी उपासना एक सा. कामना वासना एवं विकारों के तीव्र ज्वर को बुखार को शांत करने में समर्थ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:51 PM (IST)
जीवन रूपी रथ को पार लगाते हैं तीर्थकर प्रभु : साध्वी रत्न संचिता
जीवन रूपी रथ को पार लगाते हैं तीर्थकर प्रभु : साध्वी रत्न संचिता

संस, लुधियाना : वर्तमान आचार्य सम्राट ध्यान योगी, गुरुदेव डा. श्री शिव मुनि म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी जैन गगन चंद्रिका महासाध्वी चंदा जी म. की बगिया के महकते पुष्प समता विभूति तपचंद्रिका श्रमणी गौरव सरलमना महासाध्वी वीणा महाराज, नवकार आराधिका श्री सुनैन्या म.सा., प्रवचन प्रभाविका भास्कर संचिता महाराज म.सा., महासाध्वी अरणवी म., नवदीक्षित श्री अर्शिया म. ठाणा-5 सिविल लाइंस जैन स्थानक में विराजमान हैं। महासाध्वी वीणा म. के शुभ आशीर्वाद व साध्वी रत्न संचिता म. सा. के सानिध्य में चातुर्मास सभा प्रारंभ हुई।

साध्वी रत्न संचिता म. सा. ने अपने संबोधन में कहा कि तीर्थंकर परमात्मा महामहिम है। रूप हो या बल, ज्ञान हो या दर्शन, दान हो या चारित्र, तप हो या भाव उनका कोई सानी नहीं है, तभी तो उनकी उपासना एक सा. कामना, वासना एवं विकारों के तीव्र ज्वर को बुखार को शांत करने में समर्थ है। उन्होंने आगे कहा कि दुख की खाई हो या सुख की ऊंचाई दोनों ही अवस्था में तीर्थंकर परमात्मा की स्तृति की प्राणवायु का प्रवाह कम म. होने दो। इस दौरान महासाध्वी वीणा म. ने चातुर्मास की आने वाले विभिन्न गतिविधियों से आए श्रावक श्राविकाओं को अवगत कराया। इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी चेयरमैन जितेंद्र जैन श्रमण जी यार्न, सभाध्यक्ष अरिदमन जैन, महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा कि महासाध्वी वीणा म. सा. व साध्वी रत्न संचिता म. सा. के सानिध्य में 24 घंटे के चल रहे लोगस्स पाठ का समापन शनिवार की सभा से होगा।

इस अवसर पर मानव रत्न रामकुमार जैन, सभाध्यक्ष अरिदमन जैन, चातुर्मास कमेटी चेयरमैन जितेंद्र जैन श्रमण जी यार्न, सीनियर उपाध्यक्ष सुभाष जैन महावीर शूटिग, महामंत्री प्रमोद जैन, कोषाध्यक्ष रजनीश जैन गोल्ड स्टार, दानवीर श्रावक विनोद जैन गोयम, विपन जैन, रविदर जैन भ्राता सहित चंदन बाला जैन युवती मंडल, महावीर जैन युवक संघ, जैन तरुणी मंडल, गुरु कृपा सेवा सोसायटी के सदस्यगण शामिल हुए।

:::::::::::::::

महावीर वेलफेयर सोसायटी ने करवाया राशन वितरण समारोह

संस, लुधियाना : तपचन्द्रिका श्रमणी गौरव सरलमना महासाध्वी पूज्य वीणा म. सा. की सुशिष्य साध्वी रत्न प्रवचन भास्कर श्री संचिता म. सा. ठाणा-5 के शुभ आशीर्वाद से महावीर वेलफेयर सोसायटी की ओर से महावीर भवन जैन स्थानक में 72वां राशन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सोसायटी अध्यक्ष विनोद जेपी जैन के सानिध्य में नवकार मंत्र का उच्चारण हुआ। इस राशन वितरण का लाभ जितेंद्र जैन श्रमण जी यार्न उनकी धर्मपत्नी तरसेम जैन ने लिया। इस अवसर पर पंकज जैन ने बताया कि हर माह सोसायटी की ओर से जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जाता है, ताकि समाज में कोई भी भूखा न सोए सके। इस दौरान 40 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर रामकुमार जैन, अरिदमन जैन, प्रमोद जैन, फूलचंद जैन शाही लिवास, जितेंद्र जैन, सहित विनोद जेपी जैन, पंकज जैन, राजेश जैन, स्वाति के जैन, नीटू जैन शामिल थे।

chat bot
आपका साथी