Chaturmas 2021 : संतों ने किया चातुर्मासिक प्रवेश, लुधियाना में 23 जुलाई से शुरू होंगी धर्म सभाएं

Chaturmas 2021 जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास 23 जुलाई को प्रारंभ हो रहा है। चातुर्मास सभा को लेकर जैन संतों ने स्थानक से लेकर जैन उपाश्रय में प्रवेश कर लिया है। इसकाे लेकर तैयारियां शुरू हाे गई हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:21 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:21 AM (IST)
Chaturmas 2021 : संतों ने किया चातुर्मासिक प्रवेश, लुधियाना में 23 जुलाई से शुरू होंगी धर्म सभाएं
चातुर्मास 23 जुलाई को प्रारंभ हो रहा है। (जागरण)

संस, लुधियाना। जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास 23 जुलाई को प्रारंभ हो रहा है। चातुर्मास सभा को लेकर जैन संतों ने स्थानक से लेकर जैन उपाश्रय में प्रवेश कर लिया है। तेरापंथ सभा के मुनि भपेंद्र ठाणा-2 का 22 जुलाई को प्रवेश होगा। इस उत्सव को लेकर जैन स्थानकवासी, तेरापंथ एवं मंदिर मार्गीय के किन किन संतों के किन-किन स्थानों में चातुर्मास की धर्म सभाएं होगी उनके स्थान इस तरह से हैं।

सिविल लाइंस जैन स्थानक में महासाध्वी वीणा म. ठाणा-5 करेंगे धर्म सभा वर्तमान आचार्य सम्राट ध्यान योगी, गुरुदेव डा. श्री शिव मुनि म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी जैन गगन चंद्रिका महासाध्वी चंदा जी म. की बगिया के महकते पुष्प समता विभूति तपचंद्रिका श्रमणी गौरव सरलमना महासाध्वी वीणा महाराज, नवकार आराधिका श्री सुनैन्या म.सा., प्रवचन प्रभाविका भास्कर संचिता महाराज म.सा., महासाध्वी अरणवी म., नवदीक्षित श्री अर्शिया म. ठाणा-5 जैन स्थान सिविल लाइंस में करेंगी धर्म सभाएं।

अचल मुनि ठाणा-2 शिवपुरी जैन स्थानक में बहाएंगे धर्म की धारा श्रमण संघीय सलाहकार भीष्म पितामह, तपस्वी रत्न गुरुदेव सुमित प्रकाश मुनि म. सा. के सुशिष्य अचल मुनि, भरत मुनि एसएस जैन स्थानक शिवपुरी में चार माह तक बहाएंगे धर्म की धारा। जितेंद्र मुनि ठाणा-3 जनता नगर में बहाएंगे धर्म की गंगा आचार्य सम्राट ध्यान योगी श्री शिव मुनि महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती शिवाचार्य शिष्य हिमाचल रत्न श्री जितेंद्र मुनि म.सा. मधुर वक्ता श्री रचित मुनि जी म.सा., विद्याभिलाषी श्री तेजस मुनि म.सा. ठाणा-3 का जनता नगर जैन स्थानक में प्रवेश हो चुका है। इस बार चार माह तक करेंगे जितेंद्र मुनि म. सा. धर्म की गंगा। श्री सत्येंद्र मुनि महाराज सा., लोकमान्य संत श्री अनुपम मुनि नूरवाला रोड़ धर्म सभाएं करेंगे तपसम्राट श्री सत्येंद्र मुनि महाराज सा., लोकमान्य संत श्री अनुपम मुनि म. सा., मधुरभाषी श्री अमृत मुनि म. सा., विद्याभिलाषी अतिशय मुनि म. सा. ठाणा-4 का चातुर्मास इस बार एस एस जैन स्थानक नूरवाला रोड़ में तय हुआ है।

चातुर्मासिक मंगलमय प्रवेश हेतु श्री सत्येंद्र मुनि म., लोकमान्य संत अनुपम मुनि ठाणा-4 चार माह तक चातुर्मास की विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का देंगे श्रावक श्राविकाओं को लाभ। हैबोवाल जैन स्थानक में गुरुणीवर्या महासाध्वी कमल महाराज ठाणा-5 विराजमान जैन समुदाय के सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास को लेकर शुक्रवार को संतजनों का मंगलमय प्रवेश यात्रा जारी रही है। इसी क्रम में संघ प्रमुखा गुरुणीवर्या महासाध्वी श्री कमल जी महाराज, श्री संवेग जी महाराज, श्री सुबोध जी महाराज, श्री सत्य जी महाराज, श्री श्रेयस जी महाराज, ठाणा-5 का चातुर्मास हेतु मंगलमय प्रवेश शुक्रवार को हैबोवाल एसएस जैन स्थानक में हो गया था। साध्वी कमल जी महाराज के सानिध्य में होंगी धर्म सभाएं।

आत्म धर्म कमल हाल में गुरुणी प्रगुणा म. करेंगी धर्म सभाएं

वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज सा. की आज्ञानुवर्तिनी सरल स्वभावी, शासन प्रभाविका, पंजाबी साध्वी प. पू. श्री जसवंत जी म. सा. स्वरकोकिला, साध्वी प्रगुणा म. सा., शिविर संचालिका साध्वी श्री प्रियधर्मा म. सा., साध्वी श्री प्रियरत्ना म. सा., साध्वी प्रियसुधा म. सा. ठाणा-4 भव्य प्रवेश हो चुका है। गुरुणी महाराज आत्म धर्म कमल हाल में श्रावक श्राविकाओं को धर्म के रसपान से कराएंगे अवगत। तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि भूपेंद्र मुनि ठाणा-2 22 को करेंगे चातुमार्सिक प्रवेश तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि भूपेन्द्र कुमार अपने सहवर्ती संत मुनि पदम कुमार के साथ 22 जुलाई दिन वीरवार को चातुर्मासिक प्रवेश तेरापंथ भवन में करेंगे। 23 जुलाई से चातुर्मास सभा का श्रावक श्राविकाओं को कराएंगे धर्म का लाभ।

किचलू नगर में महाश्रमणी सुधा महाराज को होगा चातुर्मास

उत्तर भारत प्रवर्तिनी, महाश्रमणी, शासन ज्योति श्री सुधा महाराज, सेवाभावी श्री चंद्र प्रभा महाराज, स्वर्ण संघ दीपिका, प्रवचन चंद्रिका डा. श्री स्मृति महाराज ठाणा-7 चातुर्मासिक हेतु प्रवेश जैन स्थानक किचलू नगर में प्रवेश कर लिया है। 23 जुलाई दिन शुक्रवार को महाश्रमणी श्री सुधा महाराज करेंगे चातुर्मास सभाएं। न्यू किचलू नगर में महासाध्वी श्री सुमंगला महाराज, सुसाध्वी श्री सुलभ, साध्वी श्री स्वास्तिक करेंगे धर्म सभा न्यू किचलू नगर में महासाध्वी श्री सुमंगला महाराज सा., सुसाध्वी श्री सुलभ म. सा., साध्वी श्री स्वास्तिक म. सा. ठाणा-3 का चातुर्मास 23 जुलाई से प्रांरभ होगा। यह जानकारी प्रधान जितेंद्र जैन रशम, महामंत्री राकेश जैन लक्की ने दी। 39 सेक्टर में महासत्ती डा. पुनीत ज्योति ठाणा-5 करेंगे धर्म सभा दक्षिण तपज्योति, महासत्ती डा. पुनीत ज्योति मा. सा. तपसूर्या साध्वी श्री निधि ज्योति जी म. सा., प्रवचन सम्राज्ञी डा. श्री मुक्ता महाराज सा. आदि ठाणा-7 का चातुर्मास हेतु वीरवार को एस एस जैन सभा सेक्टर 39 चंडीगढ़ रोड में करेंगे धर्म सभाएं।

chat bot
आपका साथी