शहर की धार्मिक संस्थाएं करेंगी रक्त डोनेट : कुमार संजीव

24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक उत्सव 25 अप्रैल को मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:14 AM (IST)
शहर की धार्मिक संस्थाएं करेंगी रक्त डोनेट : कुमार संजीव
शहर की धार्मिक संस्थाएं करेंगी रक्त डोनेट : कुमार संजीव

संस, लुधियाना : 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक उत्सव 25 अप्रैल को मनाया जा रहा है। समारोह को लेकर शहर की संस्थाएं इस उत्सव को मनाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ, न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, मां वैष्णो देवी चेरिटेबल अस्पताल के तत्वाधान में युवा रत्न व अध्यक्ष राजेश जैन बाबी की अगुवाई में टीम रक्तदान कैंप को लेकर डोर टू डोर बैठकें कर सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है। सोमवार को पहली मीटिग डा. अंबेडकर भवन में जय मां सरस्वती वेल्फेयर सोसायटी के सदस्यों संग रमनजीत लाली की अध्यक्षता में मीटिग हुई। इस अवसर पर कुमार संजीव ने बताया कि सोसायटी सहित शहर के धार्मिक संस्थाओं के सदस्य रक्तदान करेंगे। इस अवसर पर युवा रत्न राजेश जैन बाबी और सोसायटी सदस्यों में रमनजीत लाली, अमरजीत सिंह जीता बंटी, कंडारा, पंडित रवि शर्मा, राजू मान, अमित धर्मकोटी, महेंद्र जोशी, अशोक जोशी, रोहित मेहरा, ममता श्रीवास्तव, हरमन, लवली लेखी, रोशन लाल चौधरी, अशोक पटाका, जसविदर सिंह वालिया, पोम्पो चांदला, विपन शर्मा, बिट्टू, रोहित शर्मा सहित राजेश जैन बाबी, राजीव जैन, सचिन जैन, सार्थक जैन, राकेश टंडन, लवली भंडारी, नरेश जैन, हैंपी खन्ना, अंकित जैन और हरेंद्र हैंपी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी