संस्थाएं एकजुट होकर करेंगी रक्तदान : राजेश जैन

भगवान महावीर के जन्म कल्याणक उत्सव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस उत्सव को लेकर जैन समुदायों में प्रभु की लहर का गुणगान है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:36 PM (IST)
संस्थाएं एकजुट होकर करेंगी रक्तदान : राजेश जैन
संस्थाएं एकजुट होकर करेंगी रक्तदान : राजेश जैन

संस, लुधियाना : भगवान महावीर के जन्म कल्याणक उत्सव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस उत्सव को लेकर जैन समुदायों में प्रभु की लहर का गुणगान है। कोई कैंप लगाकर तो कोई गुणगान सभा करवाकर प्रभु के आगे नतमस्तक होगा। इसी क्रम में भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ, न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, मां वैष्णो देवी चेरिटेबल अस्पताल के तत्वाधान में 28वां विशाल रक्तदान कैंप किग पैलेस में 25 अप्रैल दिन रविवार को लगाया जाएगा। इस भव्य उत्सव को लेकर युवा रत्न राजेश जैन बाबी की अगुआई में टीम के सदस्य शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठकें कर रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है।

रविवार को सेवा सदन व श्री विजय वल्लभ जैन युवक मंडल से मीटिग की गई। इसमें मंडल के प्रधान पारुल जैन व सेवा सदन से लक्की सिघी ने एकजुट होकर रक्तदान करने का आश्वासन दिया। राजेश जैन ने कहा कि कैंप को लेकर शहर की संस्थाएं उत्साहित हैं। सभी ने एकजुट होकर रक्त डोनेट करने के लिए कहा है।

इस अवसर पर श्री विजय वल्लभ जैन युवक मंडल प्रधान पारुल जैन, सेकेटरी अनिल जैन सहित अकुंश जैन, सुमित जैन, श्रेयांस जैन, नीतिन जैन, विवेक जैन, अवनीश जैन, अभिनव जैन, रचित जैन, राजीव जैन, सेवा सदन से लक्की सिघी, सुरेंद्र बिद्रा, प्रिस, सोनू गर्ग, राहुल मोंगा, चमन लाल, अवि मल्होत्रा, अश्वनी शर्मा, विपन अरोड़ा, अमित टंडन, बंटी अरोड़ा सहित संघ से राजेश जैन बॉबी, राजीव जैन, सचिन जैन, सार्थक जैन, राकेश टंडन, लवली भंडारी, नरेश जैन, हैंपी खन्ना, अंकित जैन, हरेंद्र हैंपी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी