भगवान महावीर सेवा संस्थान ने दानवीरों का किया सम्मान

भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन बाबा मलजी लिगा धाम हैबोवाल में उद्योगपति दानवीर विपिन जैन एवं सुरेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में ज्वाइंट सीपी दीपक पारिख एडीसीपी अश्वनी गत्याल विशेष तौर पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:12 PM (IST)
भगवान महावीर सेवा संस्थान ने दानवीरों का किया सम्मान
भगवान महावीर सेवा संस्थान ने दानवीरों का किया सम्मान

संस, लुधियाना : भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन बाबा मलजी लिगा धाम हैबोवाल में उद्योगपति दानवीर विपिन जैन एवं सुरेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में ज्वाइंट सीपी दीपक पारिख, एडीसीपी अश्वनी गत्याल विशेष तौर पर पहुंचे। समारोह का शुभारंभ सामूहिक महामंत्र नवकार के शुभ उच्चारण के साथ शुरू किया गया। संस्था के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि कोरोना काल की शुरुआत से ही उद्योगपति दानवीर परिवारों ने जरूरतमंदों के लिए काफी सहयोग किया है। वहीं उन्होंने अपील की कि ये दानवीर आगे भी ऐसे ही जरूरतमंद वर्ग की मदद करते रहें।

इस अवसर पर संस्थान के मुख्य सहयोगी रेनू जैन, सुरेंद्र, राकेश सिगला, डा. प्राण गुप्ता गुप्ता क्लीनिक, डा. पवन ढींगरा देव हॉस्पिटल, सौरभ जैन शारु इंडस्ट्री, कनिष्क जैन ओसवाल स्टेशनरी, रंजू जैन आदिनाथ जैन जूनियर मंडल एवं विनोद कुमार को को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, मंत्री कुलदीप जैन, रेनू जैन, रजनी जैन, विनय जैन, ज्यति जैन, नीरू जैन, सनी जैन, शशी जैन, दैविक, दिव्यांश, हरियाली, अरिष्ठा जैन, स्वतंत्र लाल जैन, रमा जैन, सोनिया जैन, राकेश जैन, वरुण जैन, मनीष बहल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी