समाजसेवियों को सेवा रत्न व नारी रत्न अवार्ड से नवाजा

भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा बाबा मल जी लिगा धाम हैबोवाल में एक अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। महामंत्र नवकार उच्चारण के साथ समारोह का आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:48 PM (IST)
समाजसेवियों को सेवा रत्न व नारी रत्न अवार्ड से नवाजा
समाजसेवियों को सेवा रत्न व नारी रत्न अवार्ड से नवाजा

संस, लुधियाना : भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा बाबा मल जी लिगा धाम, हैबोवाल में एक अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। महामंत्र नवकार उच्चारण के साथ समारोह का आगाज हुआ। समारोह की अध्यक्षता कंगारू ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज से नीलम जैन, राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष विपिन जैन एवं श्रमण जैन स्वीट्स के मालिक विपन जैन ने की।

संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन एवं महामंत्री डा. बबीता जैन ने कहा कि दानवीरों द्वारा दिए गए दान को सही जगह देकर उन्हें और पुण्य का उपार्जन करने का मौका दिया जाता है। एक उद्योगपति की भागमभाग भरी जिदगी में शायद सेवा कार्यों के लिए समय निकालना बहुत ही कठिन विषय है, लेकिन जब परमात्मा की कृपा होती है तो वह कुछ धनराशि पुण्य कर्म में लगाना चाहता है, लेकिन उसका सही उपार्जन कहां होगा उसके लिए किसी ने किसी समाजसेवी एवं संस्थान के साथ जुड़कर वे अपने समाजिक धर्म का निर्वाह करता है। आज इसी तालमेल को दर्शाने के लिए एक ही जगह उद्योगपति दानवीरों एवं समाजसेवियों का मिलन करवाया गया। इसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के उद्योगपतियों एवं समाजसेवियों ने शिरकत की।

इस दौरान संजीव सूद, अनमोल जैन, बाबा कश्मीरा सिंह, जगदीश बाऊ, मदनलाल परदेसी, सुनीता भारद्वाज, स्वामी कृष्णानंद जी, विनय जैन, सतीश जैन, विपन जैन, परमजीत कौर, नारायण गुप्ता ,कर्नल जे एस थीड, समाजसेवियों सतिदर कौर, सरोज मोदगिल, कुलदीप भुल्लर, बख्शीश कोर, दिनेश कुमार सोनू ,दविदर सिंह ,जेबी सिंह चौधरी, तरसेम कटारिया, सूलंदर सिंह कंडी ,सरबजीत सिंह, राकेश जैन, अरुण शर्मा, वरिदर शर्मा, राजन चोपड़ा, राजेंद्र शर्मा को दीवान टोडरमल जैन अवार्ड से नवाजा गया। सेवा रत्न अवॉर्ड के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में भी जुड़ी महिलाओं सारिका भारद्वाज, राधा चौहान, सपना मन राय, अंजू लाबा, सोनिया जोशी को नारी सेवा रत्न अवार्ड से नवाजा गया।

इस अवसर पर राकेश जैन सहित राजेश जैन, डा. बबीता जैन, डा. प्राण गुप्ता, राकेश अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष नीलम जैन, विपिन जैन, रेनू जैन, तनिषा जैन, स्वतंत्र जैन, सुदर्शन लाल जैन, बबा जैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी