चातुर्मास सभा में आकर धर्म का लाभ उठाएं श्रावक : साध्वी प्रियधर्मा

वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज सा. की आज्ञानुवर्तिनी सरल स्वभावी शासन प्रभाविका पंजाबी साध्वी प. पू. श्री जसवंत जी म. सा. की सुशिष्या साध्वी श्री प्रगुणा म. सा. साध्वी श्री प्रियधर्मा म. सा. ठाणा-4 के सानिध्य में आत्म धर्म कमल हाल में चातुर्मास सभा में धर्म के ठाठ लगे हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:33 PM (IST)
चातुर्मास सभा में आकर धर्म का लाभ उठाएं श्रावक : साध्वी प्रियधर्मा
चातुर्मास सभा में आकर धर्म का लाभ उठाएं श्रावक : साध्वी प्रियधर्मा

संस, लुधियाना : वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज सा. की आज्ञानुवर्तिनी सरल स्वभावी, शासन प्रभाविका, पंजाबी साध्वी प. पू. श्री जसवंत जी म. सा. की सुशिष्या साध्वी श्री प्रगुणा म. सा., साध्वी श्री प्रियधर्मा म. सा., ठाणा-4 के सानिध्य में आत्म धर्म कमल हाल में चातुर्मास सभा में धर्म के ठाठ लगे हुए है।

आज की सभा में ज्ञान की पूजा का लाभ पांच परिवारों में शादी लाल, विमल कुमार जैन परिवार, शांति प्रकाश, मुकेश जैन जैन आर्मी परिवार, सुशील जैन, मनोज जैन, मनीष जैन टयूडर ग्रुप परिवार, इंदू जैन, सुभाष जैन गोमोती परिवार, विजय कुमार, कीमती लाल जैन, मुकेश जैन के मैंट्रल परिवार ने ली। वहीं गुरुणी महाराज को उत्तराध्ययन बोहराने की रस्म हंसराज, दीपचंद, दर्शना रानी घोडे़ वाले, मधुर जैन, गुलशन गिरनार परिवार ने लाभ लिया। इस अवसर पर साध्वी श्री प्रियधर्मा ने कहा कि चातुर्मास धर्म की सभा है, इसका सभी को अधिक से अधिक धर्म का लाभ उठाना चाहिए, यह तो धर्म की अग्रसर होने का मार्ग है। इसलिए जहां आकर धर्म की आराधना व गुरुदेवों की वंदना कर आशीर्वाद ले।

इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन महासमिति अध्यक्ष मुकेश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र जैन निदी, महामंत्री संजीव जैन टोनी, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन एमसी, चातुर्मास संयोजक विकास जैन, सीनियर उपाध्यक्ष सुशील जैन हाईफ्लाई, मंत्री वीर भूषण जैन, स्व.धर्मदेव के धर्मपत्नी चंदन बाला जैन सहित मनोज जैन, सुशील, मनीश जैन टयूडर ग्रुप, अरुण केसिरया, संजीव जैन बबला राम नगर, विनोद जैन, विदुर जैन, संजीव जैन, बिटटू रत्तन, दीपक जैन कोठी वाले, मीडिया प्रभारी राजीश जैन, वीर भूषण जैन, दविदर जैन महावीर आर्मी, अनिल जैन सैलो, सुरेंद्र मोहन जैन, सीए राहुल जैन, भूषण जैन, चंद्रेश जैन केएस, संजीव मोनू, पुष्पदंत जैन पाटनी, सुरेश जैन, विशाल जैन, अमित जैन, आदीश जैन, महिला मंडल से प्रवीण जैन, अनु जैन, साधना जैन, गोल्डी जैन, कविता जैन आदि महासमिति के समस्त सदस्यगण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी