महासाध्वी मीना महाराज के स्वर्ण जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में की बैठक

समारोह को तैयारियां को लेकर एक बैठक सभाध्यक्ष अरिदमन जैन व महामंत्री प्रमोद जैन की अध्यक्षता में हुई। मीटिग में इस भव्य उत्सव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:22 PM (IST)
महासाध्वी मीना महाराज के स्वर्ण जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में की बैठक
महासाध्वी मीना महाराज के स्वर्ण जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में की बैठक

संस, लुधियाना : आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि महाराज के आज्ञानुवर्ती आगमज्ञाता उत्तर भारतीय प्रवर्तक श्री आशीष मुनि म. सा. के मंगल सानिध्य में उप-प्रवर्तिनी स्व. श्री अभय कुमारी म. सा. की सुशिष्या जैन भारती कोकिलकंठी उप-प्रवर्तिनी महासाध्वी मीना महाराज के स्वर्ण दीक्षा जयंती महोत्सव का आयोजन सात मार्च को एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस प्रांगण में सुबह नौ बजे शुरू होगा। समारोह को तैयारियां को लेकर एक बैठक सभाध्यक्ष अरिदमन जैन व महामंत्री प्रमोद जैन की अध्यक्षता में हुई। मीटिग में इस भव्य उत्सव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।

अरिदमन जैन ने कहा कि श्रमणसंघीय सलाहकार, उप-प्रवर्तक विनय मुनि म. भीम ठाणा-2, मधुरवक्ता श्री अचल मुनि म. ठाणा-4, मधुर वक्ता बावा श्री सुमंतभद्र जी म. ठाणा-3, तपचंदिका श्रमणी श्री वीणा महाराज ठाणा-5, भारत सिंहनी साध्वी श्री डा. अर्चना म. ठाणा-5, कर्मठ श्रमणी श्री मुक्त महाराज ठाणा-5, जिनशासन चन्दिका महक म. सा. ठाणा-7, महासाध्वी गीता म. ठाणा-4, मधुर वक्ता श्री चेलना म. ठाणा-4, विदूषी साध्वी श्री शालू म. ठाणा-3 अपनी मधुर वाणी से महासाध्वी मीना जी का अभिवादन करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह की अध्यक्षता मानव रत्न रामकुमार जैन श्रमण शाल होंगे। मुख्य मेहमान कान्ता जैन, विनोद जैन गोयम स्क्रयू पैरस, जबकि स्वागताध्यक्ष सुभाष जैन महावीर शूटिग, ध्वजारोहणकर्ता अरिदमन जैन, राकेश जैन जैन शाल, समारोह गौरव कमलेश जैन, सत्येंद्र जैन मुंबई, वहीं गौतम प्रसादी व प्रभावना लाभार्थी विपन जैन श्रमण स्वीटस होंगे। इस उत्सव को लेकर उत्तर भारतीय प्रवर्तक आशीष मुनि, उत्तम मुनि महाराज सिविल लाइंस जैन स्थानक पधार चुके है।

chat bot
आपका साथी