महामंत्र नवकार में 35 हजार देवों का वास : साध्वी मुक्ता

एसएस जैन स्थानक सभा 39 सेक्टर में महासाध्वी ज्योति जी म. के सानिध्य में जारी चातुर्मास सभा में साध्वी मुक्ता जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि महामंत्र नवकार में 35 हजार देवों का वास है। जब हम महामंत्र नवकार की आराधना साधना करते हैं तो सभी देवताओं की आराधना हो जाती है। यह मंत्र केवल जनों के लिए नहीं है। संपूर्ण जगत का यह महामंत्र है और सभी मंत्रों का राजा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:36 PM (IST)
महामंत्र नवकार में 35 हजार देवों का वास : साध्वी मुक्ता
महामंत्र नवकार में 35 हजार देवों का वास : साध्वी मुक्ता

संस, लुधियाना : एसएस जैन स्थानक सभा 39 सेक्टर में महासाध्वी ज्योति जी म. के सानिध्य में जारी चातुर्मास सभा में साध्वी मुक्ता जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि महामंत्र नवकार में 35 हजार देवों का वास है। जब हम महामंत्र नवकार की आराधना साधना करते हैं तो सभी देवताओं की आराधना हो जाती है। यह मंत्र केवल जनों के लिए नहीं है। संपूर्ण जगत का यह महामंत्र है और सभी मंत्रों का राजा है। महाराज श्री जी ने फरमाया जैसे हम किसी एक देवी की मंदिर जाते हैं तो उसी देवी की मनौती होती है, परंतु हम जब महामंत्र का श्रद्धा से शुद्ध भावों से उच्चारण करते हैं। तो संपूर्ण देव खुश हो जाते हैं। आज हमें महामंत्र नवकार का एक कवच अपने इर्द-गिर्द बना लेना चाहिए। जब भी हम घर से बाहर निकले इस मंत्र का उच्चारण करके बाहर निकले। तो कभी भी हम किसी भी अप्रिय घटना का शिकार नहीं हो सकते। अत: हमें सबको इधर उधर ना भागकर, केवल अपने महामंत्र पर श्रद्धा करनी होगी। तभी हमारी जीवन का कल्याण हो सकेगा। इस अवसर पर सरप्ररस्त महेंद्र पाल जैन, प्रधान विनोद जैन, महामंत्री नितिन जैन, उपाध्यक्ष संदीप जैन, मंत्री अनूप जैन, कैशियर संजीव जैन, भोजन मंत्री अनिल जैन, अभय जैन, बलविदर जैन सहित चंदन बाला युवती संघ अध्यक्ष रिचा जैन एवं युवक मंडल का प्रधान नवल जैन भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी