घर घर नौकरी के वादे से मुकरी प्रदेश सरकार

बेरोजगार लाइनमैन यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक का लुधियाना में आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 06:44 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 06:44 AM (IST)
घर घर नौकरी के वादे से मुकरी प्रदेश सरकार
घर घर नौकरी के वादे से मुकरी प्रदेश सरकार

जासं, लुधियाना : बेरोजगार लाइनमैन यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक का लुधियाना में आयोजन किया गया। सुरिंदर धरांगवाला व भोला सिंह गगड़पुर ने कहा कि बेरोजगार लाइनमैन लंबे समय से रोजगार के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। मगर हरेक सरकार ने रोजगार देने की बजाय लारेबाजी, लाठी चार्ज या फिर जेल ही दी है। दस साल बाद आई कांग्रेस सरकार ने घर-घर नौकरी देने के लिए फार्म भर कर पंजाब के युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। मगर सरकार ने वो वादा भी नहीं निभाया। यह पंजाब के युवाओं के साथ धोखा है। अब बेरोजगार लाइनमैन खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। नवंबर 2017 में पावरकॉम मैनेजमेंट ने बेरोजगार लाइनमैन यूनियन पंजाब के साथ वन टाइम सेटलमेंट के तहत 42 साल की उम्र के 2800 पोस्ट को पहल के आधार पर भरने का समझौता किया था। मगर बाद में पॉवरकॉम उससे भी मुकर गई। प्रदेश उपप्रधान सोमा सिंह भड़ो ने कहा कि 2016 को पटियाला में हुए संघर्ष के दौरान महारानी परनीत कौर, चरणजीत सिंह चन्नी साधू सिंह धर्मसोत व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें भरोसा दिया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहल के आधार पर बेरोजगार लाइनमैन को रोजगार दिया जाएगा। मगर सरकार बनने के बाद वो भी अपने वादे से भागते नजर आ रहे हैं। अंत में जरनैल सिंह जैली ने कहा कि वो अब पंजाब सरकार की लारेबाजी से तंग आ चुके हैं। रोजगार के लिए अब वो अपनी जान की भी परवाह नहीं करेंगे। वो लोग 26 जनवरी को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यक्रम के दौरान रोष प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर दमनप्रीत माजरी, बहादर सिंह लोहारा, सुखविंदर सिंह पठानकोट,परमजीत सिंह मजीठिया, हरप्रीत सिंह मड़ाक, नपिंदर सिंह काझला, अजीत पाल सिंह खारा, गुरमीत सिंह मोहाली, बलविंदर सिंह, नीरज कुमार, दविंदर बठिंडा तथा दविंदर सिंह लुधियाना उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी