नाइट कर्फ्यू में दुकान खोलने वालों पर रेड, मौके से भागे 15 लोगों की लुधियाना पुलिस को तलाश

लुधियाना में नाइट कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोल कर सरकारी आदेश का उल्लंघन कर रहे 15 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। रेड देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:53 PM (IST)
नाइट कर्फ्यू में दुकान खोलने वालों पर रेड, मौके से भागे 15 लोगों की लुधियाना पुलिस को तलाश
लुधियाना में रात्रि कर्फ्यू उल्लंघन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सांकेतिक फोटो

लुधियाना, जेएनएन। नाइट कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोल कर सरकारी आदेश का उल्लंघन कर रहे 15 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। रात में पुलिस की रेड देखकर आरोपित फरार हो गए। अब पुलिस को उनकी तलाश है।

थाना सराभा नगर पुलिस को बीआरएस नगर में जिम चला रहे मनदीप नगर निवासी वरिंदर सिंह गांव अय्याली कलां निवासी राम, बीआरएस नगर स्थित ए-स्टोर के मालिक, फिरोजपुर रोड स्थित ब्लाकी कबाब प्वाइंट के मालिक की तलाश है। इसी तरह, थाना पीएयू पुलिस को किचलू नगर स्थित फाइन टाप हेयर सैलून की तलाश है। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने गोबिंद नगर निवासी राकेश सूद, सुनील सहगल, गुरदेव नगर में सत्यवीर के मैनेजर की तलाश शुरू की।

वहीं, थाना हैबोवाल पुलिस ने ज्वाला सिंह चौक स्थित मलिक एंड कंपनी के मालिक व कारिंदे पंकज कुमार की तलाश शुरू की है। थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस को ग्रीन पार्क निवासी राम नारायण, केवीएम स्कूल के सामने ब्लैक बेचर्स के मैनेजर, डीएमसी अस्पताल के सामने बांबे पाव भाजी व क्रंची बड़ा पाव के मालिक, थाना माडल टाउन पुलिस को रावत आइसक्रीम के मालिक, थाना दरेसी पुलिस को न्यू माधोपुरी निवासी राकेश कुमार, थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस को इस्लाम गंज निवासी सतीश कुमार व पुराना सिविल अस्पताल निवासी रविंदर कुमार की तलाश है।

chat bot
आपका साथी