विधायक सिमरजीत बैंस समेत 30 के खिलाफ केस, पगड़ी उछालने के मामले में लगाया था सीपी दफ्तर के बाहर धरना

लाेक इंसाफ पार्टी (लीप) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार काे फिरोज़पुर रोड पर कचहरी चौक के पास प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हाेंने पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 12:30 PM (IST)
विधायक सिमरजीत बैंस समेत 30 के खिलाफ केस, पगड़ी उछालने के मामले में लगाया था सीपी दफ्तर के बाहर धरना
विधायक सिमरजीत बैंस समेत 30 के खिलाफ केस, पगड़ी उछालने के मामले में लगाया था सीपी दफ्तर के बाहर धरना

लुधियाना, जेएनएन। पगड़ी उछालने को लेकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने लोक इंसाफ पार्टी के 30 नेताओं व वर्करों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान कोट मंगल सिंह निवासी विधायक बलविंदर सिंह बैंस, विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, ग्यासपुरा निवासी मनमिंदर सिंह, दुगरी निवासी गगनदीप सिंह, सलेम टाबरी निवासी रणधीर सिंह, सेक्टर 32 निवासी जगजीत सिंह, बलदेव सिंह, रणजीत सिंह, बलवीर सिंह, हरजीत सिंह, गुरजोत गिल, सुभाष नगर निवासी जसविंदर सिंह, नंगल निवासी जरनैल सिंह, डेहलों निवासी जरनैल, ढंडारी कलां निवासी स्वर्ण दीप सिंह चहल, अलवैल सिंह, फगवाड़ा निवासी पवनदीप, मदन, सुरिंदर मित्तल, भगवान नगर निवासी पार्षद हरिंदर सिंह, पार्षद अर्जुन चीमा, जनकपुरी निवासी सरबजीत सिंह, बटाला का जिला प्रधान त्रेहन, दुगरी निवासी गुरजोत खालसा, वरपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, न्यू जनता नगर निवासी बलजीत सिंह, अर्जुन सिंह, गोगी, दुगरी निवासी परमिंदर सिंह, प्रीत नगर निवासी हरविंदर सिंह तथा न्यू जनता नगर निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई।

जसपाल सिंह ने कहा कि अपनी मांग के लिए धरना दे रहे लिप नेताओं व वर्करों ने कोरोना महामारी के बीच पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का सरासर उल्लंघन किया। जिसके चलते उन पर केस दर्ज किया गया। बता दें कि लोक इंसाफ पार्टी के नेता सन्नी कैंथ और कांग्रेसियों के बीच हुए मारपीट के मामले के बाद लिप कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर मंगलवार प्रदर्शन किया था।

लिप प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के खिलाफ जोरदार बयानबाजी कई तरह के भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। जिसमें बैंस ने एलान किया कि अगर उनकी मांग के अनुसार धार्मिक भावनाएं आहत करने और जाति सूचक शब्द बोलने की धाराओं के तहत मामला दर्ज नहीं होता है तो वह कांग्रेसियों की ओर से उतारी गई पगड़ी लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के घर पर प्रदर्शन करेंगे।

गौर हो कि शनिवार को लोक इंसाफ पार्टी नेता सन्नी कैंथ अपने चार साथियों के साथ भारत नगर चौक में भीख मांगकर पैसे इकट्ठे कर सांसद रवनीत बिट्टू के घर पर सिविल अस्पताल में वेंटीलेटर लगवाने के लिए पैसे देने गए थे। इस दौरान उनका कांग्रेस वर्करों के साथ झगड़ा हो गया था, लिप नेताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लिप नेता की पगड़ी उतार उसका निरादर करने के आरोप लगाए थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी