Illegal Mining In Ludhiana : लुधियाना के सतलुज दरिया पर पुलिस काे देख ट्रैक्टर छोड़ भागा कारिंदा

Illegal Mining in Ludhiana थाना कूमकलां पुलिस ने मत्तेवाड़ा के हादीवाल बीट इंचार्ज वन गार्ड नगीन कुमार की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। उसने बताया कि उसे पता चला कि आरोपित सतलुज दरिया से रेत चोरी करके आ रहा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:58 AM (IST)
Illegal Mining In Ludhiana : लुधियाना के सतलुज दरिया पर पुलिस काे देख ट्रैक्टर छोड़ भागा कारिंदा
सतलुज दरिया से रेत चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

लुधियाना, जेएनएन। Illegal Mining in Ludhiana : सतलुज दरिया से रेत चोरी करके आ रहा व्यक्ति पुलिस को देख ट्रैक्टर ट्राली छोड़ फरार हो गया। आरोपित गांव चौंता का जस्सी है। थाना कूमकलां पुलिस ने मत्तेवाड़ा के हादीवाल बीट इंचार्ज वन गार्ड नगीन कुमार की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। उसने बताया कि उसे पता चला कि आरोपित सतलुज दरिया से रेत चोरी करके आ रहा है। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखकर आरोपित फरार हो गया।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में कराेड़ाें की टैक्स चाेरी पर DRI की रेड, फैक्ट्री का निदेशक गिरफ्तार; कार्यालय सील

हैरानी है कि करोड़ों खर्च कर लीज लेने वाली कंपनी केवल दो खड्डों को चला रही है। जबकि पुलिस व प्रशासन के साथ सेटिग करके रेत माफिया नौ खड्डों पर कब्जा जमाए धड़ल्ले से खुदाई कर रहा है। इनमें एयरटेल के पास गांव रजापुर, सिधवा बेट के गांव भुंदड़ी, धनांसू, कूमकलां, हंबड़ा, बैलूर, जमालपुर लेली, चंडीगढ़ छन्ना, गौरसियां के अलावा मत्तेवाड़ा के गांव मंगली आदि प्वाइंट मुख्य हैं।

देर रात दुकान और क्लब खोलने पर केस दर्ज

देर रात तक दुकान और क्लब खोलने वाले दो संचालकों के खिलाफ थाना सराभा नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसएचओ परमदीप सिंह ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बीआरएस नगर स्थित प्रिया चिकन तथा कनाल रोड सात सिटी इलाके में क्लब 69 देर रात तक खुले हुए हैं और वहां आ रहे ग्राहकों के आर्डर लगा रहे हैं। संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी