लुधियाना पुलिस की सख्तीः स्कूल बस ड्राइवरों, कंडक्टरों व नान टीचिंग स्टाफ काे वेरिफिकेशन करवाने के आदेश

जेसीपी हेड क्वार्टर जे एलन चेलियन ने प्रेस के नाम जारी की एक विज्ञप्ति में बताया कि लुधियाना में बड़ी संख्या में स्कूल हैं। उनकी तरफ से बच्चों को घर से ले जाने और छोड़ने के लिए निजी स्कूल बसें चलाई जाती हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 10:50 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 10:50 AM (IST)
लुधियाना पुलिस की सख्तीः स्कूल बस ड्राइवरों, कंडक्टरों व नान टीचिंग स्टाफ काे वेरिफिकेशन करवाने के आदेश
छात्रों की सुरक्षा के हित में पुलिस ने भी कमर कस ली है। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। कोरोना काल के चलते बंद पड़े स्कूलों के फिर से खुलते ही छात्रों की सुरक्षा के हित में पुलिस ने भी कमर कस ली है। कमिश्नरेट पुलिस ने छात्रों को स्कूल ले जाने वाली बसों में काम करने वाले स्टाफ की पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है। 

यह भी पढ़ें-National Cyber ​​Security : यूजीसी के निर्देश के बाद कालेज एक्टिव, स्टूडेंट्स काे साइबर अपराधाें बारे किया जाएगा जागरूक

 वेरिफिकेशन नहीं कराने वालाें काे कड़ी चेतावनी

जेसीपी हेड क्वार्टर जे एलन चेलियन ने प्रेस के नाम जारी की एक विज्ञप्ति में बताया कि लुधियाना में बड़ी संख्या में स्कूल हैं। उनकी तरफ से बच्चों को घर से ले जाने और छोड़ने के लिए निजी स्कूल बसें चलाई जाती हैं, जिनमें विभिन्न जिलों और दूसरे राज्यों के ड्राइवर, कंडक्टर तथा नान टीचिंग स्टाफ को रखा जाता है।

यह भी पढ़ें-Electricity Crisis In China: चीन के बिजली संकट से लुधियाना की इंडस्ट्री पर संकट, स्वदेशी कोयले के दामों में इजाफा

छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया फैसला

पुलिस ने बसों में सफर करने वाले छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए नान टीचिंग स्टाफ, ड्राइवर तथा कंडक्टरों के बारे में जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी है। कमिश्नरेट के अंर्तगत आते सभी स्कूलों के प्रिंसीपल तथा मैनेजमेंट को निर्देश हैं कि वो अपने ड्राइवरों, कंडक्टरों तथा नान टीचिंग स्टाफ के बारे में जानकारी तथा फोटो संबंधित थानों को मुहैया कराएं। गाैरतलब है कि पंजाब में पिछले दिनाें हुए हादसाें से सबक लेते हुए पुलिस ने यह आदेश जारी किया है। पुलिस के आदेशाें से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप का माहाैल है। बताया जा रहा है कि कई ड्राइवर बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Vegetable Prices Hike: लुधियाना में टमाटर और प्याज के दाम डेढ़ गुना बढ़े, 100 रुपये किलाे बिक रही शिमला मिर्च

chat bot
आपका साथी