लुधियाना में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित पांच गिरफ्तार

जगराओं पुलिस ने डिस्पोजल रोड धोबी घाट से तीन और चौक भूंंदड़ी से दो लोगों को हेरोइन के साथ पकड़ा है। पहले मामले में महिला समेत तीन आरोपित कार में नशा बेचने निकले थे। वहीं दूसरी मामले में मोटरसाइकिल से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:38 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:38 PM (IST)
लुधियाना में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित पांच गिरफ्तार
लुधियाना के जगराओं में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सांकेतिक फोटो

जगराओं (लुधियाना), जेएनएन। थाना सिटी और थाना सिधवांबेट की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलात हासिल की है। पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों को 35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

एएसआइ गुरचरण सिंह ने बताया कि वह डिस्पोजल रोड धोबी घाट में मौजूद थे। तभी सूचना मिली की बलविंदर कौर, बलराज सिंह और विजय राणा हेरोइन बेचते हैं। वे स्विफ्ट गाड़ी के साथ फाटक के नजदीक हेरोइन बेचने के लिए खड़े हुए हैं। इस पर दबिश देकर बलविंदर कौर, उसके बेटे बलराज सिंह और विजय राणा निवासी कच्चा मलक रोड, गोल्डन बाग, जगराओं को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ थाना सिटी में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। 

इसी तरह, एएसआइ सुखमिंदर सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी समेत चेकिंग दौरान चौक भूंंदड़ी में मौजूद थे। तभी सूचना मिली कि पूर्ण सिंह उर्फ प्रिंस और सतपाल सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव कुल गहना हेरोइन बेचते हैं। वे हीरो स्प्लेंडर पर सवार होकर गांव कुल गहना से भूंदड़ी की ओर हेरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं। इस पर पूर्ण सिंह और सतपाल सिंह को टी-प्वाइंट कुल गहना पर नाकाबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। उनके खिलाफ थाना सिधवांबेट में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। 

 70 वर्षीय बुजुर्ग को किरच मारकर लुटे 200 रुपये

जगराओं में लूट का शिकार हुए भाग सिंह घटना की जानकारी देते हुए।


जगराओं। क्षेत्र में लुटेरे इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वह किसी को भी रास्ते में घेर कर लूट लेते हैं। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब लुटेरों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को घेरकर उसे किरच से घायल करके 200 रुपये लूट लिए। बुजुर्ग भाग सिंह ने बताया कि वह रोजाना गुरुद्वारा नानकसर साहिब में सेवा करने जाते हैं। मंगलवार को वह सेवा करके घर लौट रहे थे तो रास्ते में उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरों ने घेर लिया। वे उनसे पैसे मांगने लगे। इनकार करने पर उन्होंने किरच मारकर घायल कर दिया। उनकी जेब से 200 रुपये निकाल कर भाग गए।

chat bot
आपका साथी