लुधियाना में स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि, सीपी भुल्लर बोले- कुर्बानी कभी भुला नहीं सकते

पुलिस स्मृति दिवस पर न केवल लुधियाना पुलिस के शहीदों बल्कि देश भर में शहीद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्मरण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों को नमन करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:26 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:06 PM (IST)
लुधियाना में स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि, सीपी भुल्लर बोले- कुर्बानी कभी भुला नहीं सकते
लुधियाना में पुलिस स्मृति दिवस पर सैल्यूट करते हुए सीपी गुरप्रीत भुल्लर।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पुलिस स्मृति दिवस पर यहां पुलिस लाइंस में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें न केवल लुधियाना पुलिस के शहीदों, बल्कि देश भर में शहीद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्मरण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से शहीदों को नमन करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। सुबह 7 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने शहीदों को सलामी दी। इस दौरान पुलिस की परेड टीम ने सलामी धुन बजाई।

यह भी पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अरविंद केजरीवाल को बताया बरसाती मेंढक, कहा- पंजाब के लोगों को बरगला रहे

डीसी, सीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी रहे माैजूद

मौके पर डीसी वरिंदर शर्मा समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने लोगों को राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानियाें के कारण ही हम शांतिमय वातावरण में रह पा रहे हैं। शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

लुधियाना में आतंकवाद के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियाें काे श्रद्धांजलि देते जवान। (जागरण)

यह भी पढ़ें-लुधियाना में सिख संगठन कांग्रेस नेता गुरसिमरन मंड व अरोड़ा के पीछे तलवारें लेकर भागे, CP दफ्तर में घुसकर बचाई जान

शहीदों के परिवार को उपहार देकर सम्मानित किया

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के दौरान लुधियाना पुलिस के 117 जवान शहीद हुए थे, उनमें ज्यादातर परिवार लुधियाना में रह रहे हैं। जिला पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है। उनके परिवारों को पेश आने वाली समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाता है। डीसी वरिंदर शर्मा ने वहां पहुंचे शहीदों के परिजनों को विश्वास दिलाया गया कि प्रशासन उनकी सहायता के लिए हर समय तैयार है। शहीदों के परिजनों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें - लुधियाना में Income Tax Department की बड़ी कार्रवाई, 30 टीमों की साइकिल एवं पार्ट्स इकाइयों पर रेड, दस्तावेज जब्त

chat bot
आपका साथी