लुधियाना में दड़ा-सट्टा लगाने व जुआ खेलने वालों पर पुलिस की दबिश, 4 लोग गिरफ्तार

लुधियाना पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगाने व जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ गैंबिलंग एक्ट के तहत तीन केस दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:45 PM (IST)
लुधियाना में दड़ा-सट्टा लगाने व जुआ खेलने वालों पर पुलिस की दबिश, 4 लोग गिरफ्तार
लुधियाना पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगाने व जुआ खेलने वाले चार लोगों को पकड़ा है।

लुधियाना, जेएनएन। जिला पुलिस ने तीन जगहों पर कार्रवाई करते हुए दड़ा-सट्टा लगाते तथा लोगों को जुआ खेल रहे कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ गैंबिलंग एक्ट के तहत तीन केस दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है। 

थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने काकोवाल चाैक स्थित मिलन पैलेस के पास दड़ा-सट्टा लगा रहे व्यक्ति को 850 रुपये के साथ काबू किया। एएसआई विजय कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान गगनदीप कालोनी की गली नंबर-6 निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। बस्ती जोधेवाल पुलिस ने ही काकोवाल चौक के पास दबिश देकर दड़ा-सट्टा लगा रहे एक व्यक्ति को 650 रुपये समेत गिरफ्तार किया। एएसआई विजय कुमार ने बताया कि उसकी पहचान हीरा नगर की गली नंबर-1 निवासी पवन कुमार के रूप में हुई।

थाना डिवीजन नंबर-1 कोतवाली पुलिस ने माता रानी चौक में लोगों को जुआ खेला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। एएसआई सुरिंदरपाल ने बताया कि आरोपितों की पहचान गांव दाद निवासी कर्मजीत सिंह तथा ग्यासपुरा के हरिकृष्ण नगर की गली नंबर-1 निवासी दीपक छाबड़ा के रूप में हुई। उनके कब्जे से 1500 रुपये की नकदी, प्लास्टिक के तीन रंगदार स्ट्राइकर तथा एक तौलिया बरामद किया गया। आरोपित नगर निगम दफ्तर के करीब बैठ कर लोगों को जुआ खेला रहे थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी