लुधियाना में पक्खोवाल आरओबी व आरयूबी फरवरी 2022 तक हो जाएगा तैयार, स्ट्रक्चर को मिली स्वीकृति

रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाले 76 मीटर लंबे हिस्से के डिजाइन को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्डस आर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) ने स्वीकृति दे दी है। अब यह स्ट्रक्चर कक्कड़ माजरा स्थिति फैब्रिकेशन वर्कशाप से लुधियाना पहुंचाना शुरू हो गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:25 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:25 AM (IST)
लुधियाना में पक्खोवाल आरओबी व आरयूबी फरवरी 2022 तक हो जाएगा तैयार, स्ट्रक्चर को मिली स्वीकृति
पाखोवाल आरओबी और आरयूबी नए साल में फरवरी अंत तक यातायात के लिए खोले जा सकते हैं। जागरण

राजेश भट्ट, लुधियाना। पक्खोवाल रोड पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) व रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) के चार से पांच महीने में तैयार होने की उम्मीद बंधी है। नए साल में फरवरी अंत तक यह यातायात के लिए खोले जा सकते हैं। रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाले 76 मीटर लंबे हिस्से के डिजाइन को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्डस आर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) ने स्वीकृति दे दी है। अब यह स्ट्रक्चर कक्कड़ माजरा स्थिति फैब्रिकेशन वर्कशाप से लुधियाना पहुंचाना शुरू हो गया है। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि दस नवंबर तक रेलवे पिलर कैप का निर्माण पूरा कर स्ट्रक्चर को लिफ्ट करना शुरू कर देंगे। दिसंबर के अंत तक रेलवे अपना काम पूरा कर देगा। रेलवे ने आरओबी का ठेका कंस्ट्रक्शन कंपनी राम कुमार कांट्रैक्टर दिया है।

आरयूबी की कुल चौड़ाई 13.60 मीटर होगी। दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर के फुटपाथ भी होंगे। वाहनों के लिए सात मीटर चौड़ी सड़क रहेगी।

एक नजर में क्या है पूरा प्रोजेक्ट 

- आरओबी की कुल लंबाई : 839.83 मीटर (रेलवे लाइन के ऊपर का 76 मीटर रेलवे बना रहा है)

- आरयूबी की कुल लंबाई : 458.20 मीटर (रेलवे लाइन के नीचे 13.60 मीटर चौड़ा निर्माण रेलवे खुद करेगा)

- आरओबी पर दोनों ओर फुटपाथ की चौड़ाई 1.50 मीटर होगी।

- रेलवे के हिस्से के प्रोजेक्ट की कुल लागत : 29 करोड़ रुपये

- प्रोजेक्ट पूरा करने की डेडलाइन फरवरी 2022 है।

आगे क्या...

आरओबी का स्ट्रक्चर पिलरों पर फिट करने के बाद आरडीएसओ के अधिकारी फिर से जांच करेंगे। अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे इसे नगर निगम को हैंडओवर करेगा।

हम स्ट्रक्चर को लुधियाना ला रहे हैं। साइट पर जाकर खुद इस काम की मानिटङ्क्षरग कर रहा हूं। हम जल्द इसे फिट कर देंगे।

हरबंस सिंह, एक्सईएन रेलवे।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत :

पक्खोवाल रोड पर रेलवे लाइन के कारण फाटक बंद होने पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग जाती थी। सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल व नगर निगम दफ्तर भी पास होने के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रहती थी। आरओबी व आरयूबी ट्रैफिक के लिए खुलने से जाम नहीं लगेगा। हीरो बेकरी चौक में भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी