जयपुर की द्रव्यावती नदी की तरह बुड्ढा दरिया को भी चमकाएगा टाटा, जानें क्या है पूरी योजना

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के नाम शहर में ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं है जिसे लोकसभा चुनाव के दौरान वह अपनी उपलब्धि बता सकें।

By Edited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:29 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:39 PM (IST)
जयपुर की द्रव्यावती नदी की तरह बुड्ढा दरिया को भी चमकाएगा टाटा, जानें क्या है पूरी योजना
जयपुर की द्रव्यावती नदी की तरह बुड्ढा दरिया को भी चमकाएगा टाटा, जानें क्या है पूरी योजना

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के नाम शहर में ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं है जिसे लोकसभा चुनाव के दौरान वह अपनी उपलब्धि बता सकें। सांसद अब पब्लिक से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को उठाकर आखिरी वक्त में लोगों का समर्थन जुटाना चाहते हैं। इसके लिए कभी वह नेशनल हाईवे पर टोल वसूली तो कभी जगराओं पुल का मुद्दा उठा रहे हैं। वह केंद्र सरकार को लेटर लिख रहे हैं। बुड्ढा दरिया की सफाई का मुद्दा इस वक्त शहर में सबसे ज्वलंत है इसलिए अब दरिया की सफाई के लिए नया प्रोजेक्ट लोगों के सामने लाया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट ग्राउंड लेवल पर उतरेगा या पहले के प्रोजेक्टों की तरह सिर्फ कागजों में रह जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा। वीरवार को नगर निगम दफ्तर में टाटा कंपनी ने बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए अपना प्लान सांसद रवनीत बिट्टू, मेयर बलकार संधू, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ के सामने रखा। कंपनी ने इसी तकनीक से जयपुर की द्रव्यावती नदी की सफाई की है और उसका पानी अब पूरी तरह से साफ है।टाटा कंपनी बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए ड्रोन सर्वे कर चुकी है और अब कंपनी 10 मार्च तक प्राथमिक रिपोर्ट तैयार करके निगम को देगी। उसके बाद कंपनी दरिया की सफाई के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। डीपीआर पास होने के बाद नगर निगम राज्य सरकार से फंड लेगी और फिर इसका टेंडर जारी करेगी। सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि दरिया की सफाई के लिए वह लंबे समय से अलग-अलग स्तर पर प्रयास करते आ रहे हैं। 1000 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च कंपनी अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में उन्होंने द्रव्यावती नदी की करीब 34 किलोमीटर तक सफाई की है। इसके लिए वहां पर पांच ट्रीटमेंट प्लांट लगाए हैं। उसी तकनीक पर पटियाला में छोटी नदी की सफाई के लिए डीपीआर तैयार की गई है। उसे जल्दी ही मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बुड्ढा दरिया का वह ड्रोन सर्वे कर चुके हैं। अनुमान के तौर पर इसके लिए कम से कम 1000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनेगा। उन्होंने बताया कि जल्दी ही इसकी डीपीआर तैयार करके नगर निगम को सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जयपुर की द्रव्यावती नदी और बुड्ढा दरिया की परिस्थितियां एक जैसी हैं। इसलिए इसे आसानी से साफ किया जा सकता है। बुड्ढा दरिया के दोनों किनारे सड़क भी बनाएंगे कंपनी की तरफ से जो प्रोजेक्ट नगर निगम अफसरों के सामने रखा गया उसके हिसाब से दरिया की सफाई के साथ दोनों किनारे सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा मॉर्निंग वॉक के लिए अलग से रास्ता, साइकिलिंग ट्रेक भी बनाया जाएगा। दरिया के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट, पार्क भी बनाए जाएंगे। दरिया के पानी को एग्रीकल्चरल के लिए प्रयोग किया जाएगा।

प्वाइंट डिटेक्ट कर निकालेंगे समाधान

नगर निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ का कहना है कि कंपनी अधिकारी पहले दरिया में फैल रहे प्रदूषण के प्वाइंट डिटेक्ट करेंगे। उसके बाद उन प्वाइंट्स पर ही पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपनी प्रेजेंटेशन दी है और अब कंपनी डीपीआर तैयार करेगी। इसके लिए नगर निगम की तरफ से कंपनी को किसी तरह के पैसे नहीं दिए जाएंगे। दरिया की सफाई को अब तक बने यह प्रोजेक्ट जैनपुर में बायोरैेमिडियल प्रोजेक्ट का उद्घाटन तात्कालिक पर्यावरण मंत्री जय राम रमेश ने किया था। दरिया की सफाई के लिए पी राम कमेटी ने एक्शन प्लान तैयार किया था। हाल ही में डीसी प्रदीप अग्रवाल ने 1200 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को सौंपा। विधायक कुलदीप वैद ने भी 1400 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार करवाया था।

chat bot
आपका साथी