लुधियाना में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच ने करवाई गोष्ठी, साहित्यकारों व कवियों ने पेश की रचनाएं

लुधियाना में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की पंजाब इकाई की मासिक गोष्ठी का आयाेजन लुधियाना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। मंच के संस्थापक नरेश नाज ने अपनी कविता से समां बांध दिया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:52 PM (IST)
लुधियाना में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच ने करवाई गोष्ठी, साहित्यकारों व कवियों ने पेश की रचनाएं
लुधियाना में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की पंजाब इकाई की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जगराओं, जेएनएन। राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की पंजाब इकाई की मासिक गोष्ठी का आयाेजन काव्य मंच के संस्थापक नरेश नाज के सहयोग से लुधियाना में संपन्न हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएसएस जग्गी, पंजाब अध्यक्ष एसएस भल्ला, पंजाब उपाध्यक्ष मोनिका ठाकुर, महासचिव किरण गर्ग व श्रीगंगानगर से आमंत्रित खास मेहमान पीसी आचार्य विशेष रूप से उपस्थित हुए थे।

गोष्ठी की अध्यक्षता का कार्यभार राज्य पंजाब अध्यक्ष एमएस जग्गी व मंच संचालन राज्य सचिव रश्मि अस्थाना ने संभाला। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। मंच के संस्थापक नरेश नाज ने अपनी कविता से समां बांध दिया। काव्य गोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए एमएस जग्गी, एसएस भल्ला, पीसी आचार्य, सागर  स्यालकोटी, डा.राजेंद्र साहिल, अमृतपााल गोगिया, बबिता विज, मनजीत धीमान, ड.बबिता जैन, सीमा भाटिया, मोनिका ठाकुर, किरण गर्ग, रश्मि अस्थाना, डा.अनु शर्मा, जसविंदर कौर, अनुपम सक्सेना ने विभिन्न समसायिक विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की। जिंदगी ,बेटी, किसान, नया वर्ष व अन्य समकालीन विषयों पर काव्य पाठ किया गया। काव्य गोष्ठी का समापन कवि एवं कवियत्रियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

--------------------

यह भी पढ़ेंः मुफ्त कानूनी जागरूकता कैंप लगाया

जगराओं। जिला कानूनी सेवाओं अर्थारिटी डीएलएसए लुधियाना के सहयोग से सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ ला ने स्थानीय सिधवां खुर्द में कानूनी जागरूकता कैंप लगाया। सीजेएम कम सचिव डीएलएसए प्रीति सुखीजा ने सिधवां खुर्द व आसपास के लोगों को एनएलएसए व डीएलएसए की ओर से दी जाने वाली विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया। इस मौके पर डीएलएसए पैनल के एडवोकेट दीपक घई, एडवोकेट वरिंदरजीत सिंह, एडवोकेट सुनीता गोयल, एडवोकेट रमा बजाज व डा. सिमरनजीत कौर गिल मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी