हैंप्टन होम्स में शुरू होगा नारायण अस्पताल

नारायण हुरुदयालय लिमिटेड (एनएचएल) और रितेश प्रॉपर्टीज एवं इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरपीआईएल) ने एमओयू कर लुधियाना में अपने मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना करके पंजाब में प्रवेश करने की घोषणा की है। यह पंजाब राज्य में अपनी तरह का नारायण हुरुदयालय द्वारा किया गया पहला मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:17 PM (IST)
हैंप्टन होम्स में शुरू होगा नारायण अस्पताल
हैंप्टन होम्स में शुरू होगा नारायण अस्पताल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नारायण हुरुदयालय लिमिटेड (एनएचएल) और रितेश प्रॉपर्टीज एवं इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरपीआईएल) ने एमओयू कर लुधियाना में अपने मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना करके पंजाब में प्रवेश करने की घोषणा की है। यह पंजाब राज्य में अपनी तरह का नारायण हुरुदयालय द्वारा किया गया पहला मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल होगा। हैंपटन होम्स में बनने वाले इस अस्पताल को दो लाख वर्ग फुट में स्थापित किया जाएगा। यह अनुबंध कंपनी के एमडी संजीव अरोड़ा, हैंपटन होम्स के हेमंत सूद और नारायण हुरुदयालय के उत्तरी क्षेत्र के निदेशक कमांडर नवनीत बाली के बीच हुआ। इस अस्पताल को वर्ष 2024 तक आरंभ किया जाएगा।

रितेश इंडस्ट्री के एमडी संजीव अरोड़ा एवं हैंपटन होम्स के हेमंत सूद ने कहा कि पंजाब में बेहतर सेहत सेवाओं को प्रदान करने के मकसद से इस अस्पताल चेन के साथ अनुबंध किया गया है। इसके जरिए रोजगार भी पैदा होगा। कमांडर नवनीत बाली ने कहा कि हमारा लक्ष्य बेहतर इलाज को वाजिब दामों पर मुहैया करवाना है। रितेश इंडस्ट्री के बोर्ड के सदस्य हेमंत सूद ने कहा कि हम लुधियाना में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा स्थापित करने के लिए नारायण हुरुदयालय के साथ मिलकर खुश हैं।

chat bot
आपका साथी