वैक्सीन की कमी, मां वैष्णो धाम में एक सप्ताह का कैंप दो दिन ही चला

मां वैष्णों धाम सेक्टर 32 में एक सप्ताह का वैक्सीनेशन कैंप छह मई को शुरू हुआ था जो कि वैक्सीन की कमी के चलते दो दिन में ही समाप्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:44 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:44 AM (IST)
वैक्सीन की कमी, मां वैष्णो धाम में एक सप्ताह का कैंप दो दिन ही चला
वैक्सीन की कमी, मां वैष्णो धाम में एक सप्ताह का कैंप दो दिन ही चला

जागरण संवाददाता, लुधियाना : मां वैष्णों धाम सेक्टर 32 में एक सप्ताह का वैक्सीनेशन कैंप छह मई को शुरू हुआ था, जो कि वैक्सीन की कमी के चलते दो दिन में ही समाप्त कर दिया गया। धाम की ओर से सेक्टर-32ए अर्बन एस्टेट के इलाका निवासियों से बकायदा इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाई गई थी, लेकिन सेहत विभाग की ओर से दो दिन बाद ही डोज कम कहकर कैंप को बंद करवा दिया। इस कैंप को छह से 12 मई तक चलाया जाना था। इसी कड़ी के तहत छह मई को पहले दिन 220 और सात मई को 400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक कुल 620 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस आयोजन में मां वैष्णो धाम महिला संक्रीतन मंडल की अहम भूमिका रही। संजय जैन ने बताया कि कोविड के आरंभ होने से लेकर अब तक समाज हित के लिए सेक्टर वासियों के सहयोग से धाम की टीम सेवा कार्य में जुटी हुई है। वैक्सीनेशन की सेवा को पूरा करने के लिए मनोज अग्रवाल, विक्की अरोड़ा, विशाल तायल, कनिका खुराना, गितांश गुप्ता ने सेवा ली थी।

chat bot
आपका साथी