Lok Sabha Election Phase 7 Voting : लुधियाना में छिटपुट घटनाओं के बीच 62.13 फीसद वोटिंग

लोकसभा चुनाव में लुधियाना संसदीय सीट के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई। काफी संख्या में लोग सुबह ही पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के लिए पहुंच गए हैं।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 07:25 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:34 AM (IST)
Lok Sabha Election Phase 7 Voting : लुधियाना में छिटपुट घटनाओं के बीच 62.13 फीसद वोटिंग
Lok Sabha Election Phase 7 Voting : लुधियाना में छिटपुट घटनाओं के बीच 62.13 फीसद वोटिंग

जेएनएन, लुधियाना। लोकसभा चुनाव में लुधियाना संसदीय सीट के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई। काफी संख्या में लोग पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के लिए पहुंचे। लुधियाना में कुल मिलाकर छिटपुट घटनाओं के बीच 62.13 फीसद वोटिंग दर्ज की गई। लुधियाना के बूथ नंबर 96 से 100 तक सुबह काफी देर के बाद मतदान शुरू हुआ। बूथ नंबर 91 की वोटिंग मशीन खराब होने पर लगभग 40 मिनट तक मतदान नहीं हुआ। लुधियाना संसदीय सीट से लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व प्रत्याशी सिमरजीत सिंह बैंस ने परिवार सहित वोट डाला।कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने बूथ नंबर 70 मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल ग्राम में मतदान किया।नई सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर 118 में ईवीएम खराब होने से मतदान कुछ देर तक प्रभावित रहा।

वोट काटा तो धरने पर बैठ गई 85 साल की महिला

वोट कटने के विरोध में लुधियाना के खन्ना के नरोत्तम विद्या मंदिर स्कूल के बाहर धरने पर बैठी 85 साल की महिला चंद्रकांता।

हर वर्ग के वोटर्स ने दिखाया उत्साह

लुधियाना में हिमानी शर्मा ने पहली बार वोट डाला। उनका कहना है पहली बार वोट डालना काफी अच्छा लग रहा है। वह हमेशा अपने मतदान का प्रयोग करेंगी।

लुधियाना के वार्ड नबंर 87 में 115 साल के गुलजारी बाबा वोट डालने पहुंचे। इस मौके पर पोलिंथ बूथ पर अधिकारियों उनका स्वागत किया।

लुधियाना के सालेम टाबरी इलाके में किन्नर वोट डालने पहुंचे। पोलिंग बूथ पर उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अमर सिंह ने पत्नी के साथ रायकोट के वार्ड 136 में  मतदान किया।

लुधियाना संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. तेजपाल स्कूटर पर वोट डालने जाते हुए।

लुधियाना संसदीय सीट से लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व प्रत्याशी सिमरजीत सिंह बैंस ने परिवार सहित मतदान किया।

 

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू  ने बूथ नंबर 70 मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल ग्राम में मतदान किया।

लुधियाना के वार्ड 26 में बूथ  नंबर 97 पर अपनी बारी का इंतजार करते वोटर।

पंजाब एग्रीक्लचरल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।

गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अमरजीत सिंह  नंदा पत्नी कवलजीत नंदा के साथ मतदान के बाद।

मतदान के लिए पोलिंग बूथ्‍ पर लगी कतार।

आईएमए लुधियाना के प्रेजिडेंट डॉ पीएस जस्सल अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी स्याही को दिखाते हुए।

राेज स्कूल के पोलिंग बूथ पर मशीन खराब हो गई थी। जिसके कारण कुछ देर तक वोटिंग रुकी रही। इसके बाद मशीन को बदला गया और फ‍िर से वोटिंग शुरू हुई।

पंजाब के जाने-माने आयुर्वेदाचार्य डॉ. रविंद्र वात्सयायन ने अपनी पत्नी डॉ. अंशु वात्सयायन के साथ वोट डाला।

आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

शहर के कई पोलिंग बूथों पर लोग न सिर्फ मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र के अंदर पहुंचे, बल्कि कई स्थानों पर ईवीएम में वोट डालते हुए तस्वीरें क्लिक कीं। इन तस्वीरों को बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे।

लुधियाना में हैं 16 लाख 80 हजार 953 वोटर्स

लुधियाना में 16 लाख 80 हजार 953 वोटर्स हैं। वहीं 18 से 19 उम्र वर्ग के फ‌र्स्ट वोटर्स की संख्या 21 हजार आठ सौ 54 है। लुधियाना संसदीय सीट में कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 9 लाख एक हजार 313 और 7 लाख 79 हजार 569 महिला वोटर्स की संख्या के नाम इस सूची में दर्ज हैं। वहीं 71 थर्ड जेंडर मतदाता भी इस सूची में शामिल है। 9 विधानसभा क्षेत्रों में बंटी इस सीट पर गिल में 2 लाख 58 हजार 191 सबसे अधिक मतदाताओं का नाम दर्ज है तो सबसे कम वोटर्स लुधियाना सेंट्रल में 1 लाख 53 हजार 011 वोटर्स के नाम दर्ज है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी