लुधियाना लोक अदालत में 84 ट्रैफिक चालान निपटाए, 1.27 लाख जुर्माना वसूला

लुधियाना लोक अदालत में कुल 700 ट्रैफिक चालान सुनवाई के लिए रखे गए जिनमें से 84 का मौके पर निपटारा कर दिया गया। इस दौरान 1.27 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। अदालत में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका जुर्माना कम भी किया और माफ भी किया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:40 AM (IST)
लुधियाना लोक अदालत में 84 ट्रैफिक चालान निपटाए, 1.27 लाख जुर्माना वसूला
लुधियाना लोक अदालत ने 84 ट्रैफिक चालान का मौके पर निपटारा किया।

लुधियाना, जेएनएन। जिला सत्र न्यायधीश कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी मुनीष सिंघल के निर्देश पर सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी प्रभजोत सिंह की देखरेख में शनिवार को ट्रैफिक चालान के निपटारे के लिए ट्रैफिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके लिए नौ बेंच का गठन किया गया था। अदालत के प्रत्येक बेंच की अध्यक्षता न्यायिक अधिकारी ने की।

बेंच के सहयोग के लिए एक वरिष्ठ वकील और एक समाज सेवक जोड़ा गया था। कुल सात सौ ट्रैफिक चालान सुनवाई के लिए रखे गए, जिनमें से 84 का मौके पर निपटारा कर दिया गया। इस दौरान 1.27 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। अदालत में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका जुर्माना कम भी किया और माफ भी किया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी