Corona Effect : लुधियाना में कोविड-19 के चलते 27 दिन लंबा होगा लोधी क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल

Corona Effect कार्निवल में लुधियाना लोधी क्रिकेट लीग बैडमिंटन स्नूकर टेबल टेनिस लॉन टेनिस जिम एथलेटिक्स एरोबिक्स लूडो कैरम चेस मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा 15 दिन पीरियड वाला वेट लॉस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:57 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:57 AM (IST)
Corona Effect :  लुधियाना में कोविड-19 के चलते 27 दिन लंबा होगा लोधी क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल
स्पोर्ट्स कार्निवल को कई हिस्सों में बांट दिया है। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Corona Effect : काेविड-19 के चलते लोधी क्लब प्रबंधन ने स्पोर्ट्स कार्निवल को कई हिस्सों में बांट दिया। शेड्यूल के मुताबिक एक दिसंबर से शुरू होकर स्पोर्ट्स दिवस 27 दिसंबर तक जारी रहेगा। जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी नितिन महाजन व स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डा. अविनाश जिंदल ने कहां की करोना है दायित्वों का भी पालन हो और स्पोर्ट्स कार्निवल भी सही ढंग से करवा दिया जाए इसीलिए कार्निवल को इस बार 27 दिन लंबा खींच दिया गया है।

कार्निवल में लोधी क्रिकेट लीग बैडमिंटन स्नूकर टेबल टेनिस लॉन टेनिस जिम एथलेटिक्स एरोबिक्स लूडो कैरम चेस मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा 15 दिन पीरियड वाला वेट लॉस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। मेंबर व उनके बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग अलग रखा गया है। क्लब कार्यालय में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है।

विजेताओं को क्लब प्रेसिडेंट डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा पुरस्कृत भी करेंगे। जनरल सेक्रेटरी नितिन महाजन ने कहा स्पोर्ट्स कार्निवल का मकसद सदस्यों का आपसी मेलजोल बढ़ाना है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को मिले रस पॉज के मुताबिक बड़ी संख्या में मेंबर भाग लेंगे। 

chat bot
आपका साथी