कांट्रैक्टर एसोसिएशन ने विश्वकर्मा मंदिर में किया पूजन

प्राइवेट बिल्डिंग कांट्रैक्टर एसोसिएशन खन्ना की ओर से प्रधान गुरबचन सिंह ठेकेदार और महासचिव प्रकाश चंद धीमान की देखरेख में नई आबादी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा दिवस बहुत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। झंडा लहराने की रस्म एसोसिएशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह दीपा ने निभाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:10 PM (IST)
कांट्रैक्टर एसोसिएशन ने विश्वकर्मा मंदिर में किया पूजन
कांट्रैक्टर एसोसिएशन ने विश्वकर्मा मंदिर में किया पूजन

जागरण संवाददाता, खन्ना : प्राइवेट बिल्डिंग कांट्रैक्टर एसोसिएशन खन्ना की ओर से प्रधान गुरबचन सिंह ठेकेदार और महासचिव प्रकाश चंद धीमान की देखरेख में नई आबादी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा दिवस बहुत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। झंडा लहराने की रस्म एसोसिएशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह दीपा ने निभाई। मुख्य मेहमान के तौर पर हलका विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने शिरकत की। विशेष मेहमान के तौर पर एएस मैनेजमेंट सोसायटी और बाबा विश्वकर्मा रामगढि़या सभा के प्रधान शमिन्दर सिंह मिटू, चेयरमैन पुश्करराज सिंह रूपराए ने शिरकत की।

विधायक कोटली ने कहा कि आज भगवान श्री विश्वकर्मा जी की अपार कृपा से ही मानव सुई से ले कर जहा•ा तक का निर्माण करने में समर्थ बना है। उन्होंने कहा कि आज के युग में जो मानव हुनर के साथ बड़ी बड़ी प्राप्तियां कर रहा है, वह बाबा जी की ही देने है। बाबा जी के आशीर्वाद से दुनिया भर में रामगढिया भाईचारा बुलंदियों को छू रहा है।

उन्होंने कहा कि खन्ना के महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या बस स्टैंड का निर्माण कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है और इस दौरान बस स्टैंड में महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या जी का आदम कद बुत भी स्थापित किया जायेगा। विधायक कोटली ने बताया कि श्री विश्वकर्मा मंदिर में कम्यूनिटी हाल के निर्माण कामों के लिए जल्द ही पांच लाख के अनुदान का चेक प्रबंधकों को मिल जाएगा।

समारोह दौरान सुबह पांच बजे मूर्ति स्नान, हवनयज्ञ के बाद पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी पंडित सुनील कुमार दुबे की तरफ से करवाई गई। सुनीता रानी एंड पार्टी खन्ना, लोग गायक राम सिंह अलबेला, सोहन सिंघ मन्नवीं, भाई गुरमीत सिंह चमकौर साहब के जत्थे और अन्य संकीर्तन मंडलियों की तरफ से बाबा जी का गुणगान किया गया। इसके उपरांत बाबा जी की लंगर बांटा गया।

इस मौके श्री विश्वकर्मा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सभा खन्ना के चेयरमैन हरजीत सिंह सोहल, सरप्रस्त सुखदेव सिंह कलसी, उप चेयरमैन हरमेश लोटे, प्रधान दविंदर सिंह सोहल, महासचिव नरिन्दर मान, कैशियर पूर्ण सिंह लोटे, बलविंदर सिंह सौंद, गुरचरन सिंह विर्दी, परमजीत सिंह धीमान, बलविन्दर सिंह भमरा, बाबा विश्वकर्मा रामगढिया सभा खन्ना के उप प्रधान गुरनाम सिंह भमरा, अमरजीत सिंह घटौहड़ा, हरकेवल सिंह, बाबा विश्वकर्मा रामगढिया आरगेनाईजर खन्ना के प्रधान भुपिन्दर सिंह सौंद, प्राइवेट बिल्डिंग कांट्रैक्टर एसोसिएशन सरप्रस्त अजमेर सिंह पधाले, सीनियर उप प्रधान परमिन्दर सिंह पप्पू, कैशियर मेजर सिंह, सह कैशियर गुरदेव सिंह लोटे, जसपाल सिंह जस्सी, चैत सिंह मठाड़ू, बिंदर सिंह, ज्ञान सिंह, जोगिन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, गंगा राम, मोहम्मद शायद अंसारी, सरबजीत सिंह, पाल सिंह, दविंदर सिंह डिम्पल, प्यारा लाल, दर्शन सिंह, नरिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, बेअंत सिंह, सरबजीत सिंह मणकू भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी