शिवसेना ने कौंसिल में बेसहारा पशु छोड़ जताया विरोध

जासं, खन्ना : शिवसेना ¨हद द्वारा शनिवार को शहर से एक बेसहारा पशु पकड़ कर नगर कौंसिल में छोड़ कर पशुओं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 06:45 PM (IST)
शिवसेना ने कौंसिल में बेसहारा पशु छोड़ जताया विरोध
शिवसेना ने कौंसिल में बेसहारा पशु छोड़ जताया विरोध

जासं, खन्ना : शिवसेना ¨हद द्वारा शनिवार को शहर से एक बेसहारा पशु पकड़ कर नगर कौंसिल में छोड़ कर पशुओं की शहर में बढ़ती तादाद को लेकर विरोध जताया। इसे लेकर खन्ना पुलिस ने कौंसिल परिसर के अंदर और बाहर भारी फोर्स तैनात की थी। साढ़े 11 बजे के करीब कुछ शिव सैनिक सब्जी मंडी से निकले और मिल्ट्री ग्राउंड से एक बेसहारा बछड़े को काबू कर उसे नगर कौंसिल के बाहर ले गए। वहां बछड़े को छोड़ दिया गया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

इस दौरान खन्ना नगर कौंसिल दफ्तर के अंदर प्रधान विकास मेहता और ईओ रणबीर ¨सह भी मौजूद थे। शिवसेना के मजदूर ¨वग के प्रदेश प्रधान अनुज गुप्ता ने कहा कि हमारा मकसद मात्र संदेश पहुंचाना था। अगर प्रशासन नहीं जागेगा तो आगे हम रोष प्रदर्शन करेंगे।  गुप्ता ने कहा कि उन्हें प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है कि बघौर में बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला बन रही है। जल्द ही वहां पशु छोड़े जाएंगे। इस अवसर पर लीगल सेल के जिला प्रधान हनुश ¨जदल, जिला प्रधान हेमंत ¨सह बंटी, तुपेंदर ¨सह, गुर¨वदर ¨सह, राकेश कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी