सरकारी हाई स्कूल में साइंस मेला करवाया

अमलोह रोड के न्यू माडल टाउन स्थित रघवीर सिंह स्वतंत्रता सेनानी सरकारी हाई स्कूल में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार साइंस मेले का आयोजन किया गया। इसकी अगुआई मुख्याध्यापक बलविदर सिंह ने की। बच्चों ने इसमें बढ़चढ़ कर शिरकत की। विद्यार्थियों ने 40 के करीब माडल पेश किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 08:03 PM (IST)
सरकारी हाई स्कूल में साइंस मेला करवाया
सरकारी हाई स्कूल में साइंस मेला करवाया

जागरण संवाददाता, खन्ना : अमलोह रोड के न्यू माडल टाउन स्थित रघवीर सिंह स्वतंत्रता सेनानी सरकारी हाई स्कूल में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार साइंस मेले का आयोजन किया गया। इसकी अगुआई मुख्याध्यापक बलविदर सिंह ने की। बच्चों ने इसमें बढ़चढ़ कर शिरकत की। विद्यार्थियों ने 40 के करीब माडल पेश किए। इनमें मानव पाचन प्रणाली, क्लाईडोस्कोप, हवा दबाव बनाना, सौर उर्जा का इस्तेमाल, बारिश के पानी की संभाल आदि प्रमुख रहे।

मुख्याध्यापक बलविदर सिंह ने कहा कि बच्चों ने अपनी समझ के हिसाब सा काफी कम समय में बहुत उम्दा माडल तैयार किए। स्कूल की विज्ञान अध्यापक प्रतिभा शर्मा, करिश्मा शर्मा भारद्वाज और शालू चड्ढा को उन्होंने आयोजन की सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर सीमा शर्मा, सुखप्रीत कौर, अमरिदर सिंह, शिवरतन सिंह, अजीत पाल सिंह, मोनिका सूद, अमरजीत कौर, सीमा, मनजीत कौर, अमनदीप कौर, संदीप कौर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी