संस्कृत कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने किया श्रीराम मंदिर के लिए समर्पण

मंगलवार को खन्ना के श्री सरस्वती संस्कृत कालेज में स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए श्री राम मंदिर के लिए निधि समर्पण किया गया। इसके अलावा शहर के कईं अन्य इलाकों में भी राम भक्तों की टोलियां घर-घर जाकर अभियान चला रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:22 PM (IST)
संस्कृत कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने किया श्रीराम मंदिर के लिए समर्पण
संस्कृत कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने किया श्रीराम मंदिर के लिए समर्पण

जागरण संवाददाता, खन्ना : अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान ने तेजी पकड़ ली है। राम भक्त घर-घर जाकर इसके लिए लोगों का सहयोग ले रहे हैं। मंगलवार को खन्ना के श्री सरस्वती संस्कृत कालेज में स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए श्री राम मंदिर के लिए निधि समर्पण किया गया। इसके अलावा शहर के कईं अन्य इलाकों में भी राम भक्तों की टोलियां घर-घर जाकर अभियान चला रही हैं।

खन्ना के बैंक कालोनी, न्यू बैंक कालोनी, पीरखाना रोड, समराला रोड, विनोद नगर, बाजीगर बस्ती इलाकों में भी लोगों का सहयोग लिया गया। इस अवसर पर कृष्ण दुग्गल, मनोज तिवारी, शंकर गोयल, लवनीश, राजेश कुमार, राजन छिब्बर, अनूप शर्मा, सुरिदर मान, रमेश गुजराल, रजनीश बेदी, विजय गर्ग, डा. सोमेश बत्ता, विनोद गुप्ता, आतिश बांसल, ओमी, प्रिसिपल भगवान दास, आचार्य डा. हेमानंद, आचार्य डा. तिरलोचन, अध्यापक मनोज, अध्यापक शिव कुमार गुप्ता, अध्यापक रतन, चौंकीदार शिव कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी