गांव माजरी में रोशनी दिवस पर सर्वधर्म सम्मेलन करवाया

खन्ना-मालेरकोटला रोड स्थित गांव माजरी स्थित लख दाता पीर की दरगाह व गुग्गा माड़ी पर 28वां रोशनी दिवस व सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:48 PM (IST)
गांव माजरी में रोशनी दिवस पर सर्वधर्म सम्मेलन करवाया
गांव माजरी में रोशनी दिवस पर सर्वधर्म सम्मेलन करवाया

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना-मालेरकोटला रोड स्थित गांव माजरी स्थित लख दाता पीर की दरगाह व गुग्गा माड़ी पर 28वां रोशनी दिवस व सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन हुआ। बाबा फरीद निष्काम सेवा सोसायटी की चेयरपर्सन बीबी फातिमा ने बताया कि खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली, पूर्व कैबिनेट मंत्री नुसरत अली खां, अकाली नेता यादविदर सिंह यादू, पूर्व कौंसिल प्रधान इकबाल सिंह चन्नी समारोह में पहुंचे।

शोकत अली दीवाना ने कव्वालियां पेश की। मेहरदीन गिल ने बताया कि सभ्याचारक मेले में गायकों बलराज बिलगा, जी गुरी, बलवीर राय-शबनम राय, सागर बरण, बिट्टू खन्ना वाला-सुरमनी, होशियार माही-रमन सग्गू, अनवर पाली, हारट सिंह फतेहजीत, कैरी बराड़, परमिदर पारस, सुरमन मान, हूर कौर, बी संधू, मनजीत कौर ने समां बांधा। स्वामी सचिदानंद जी महाराज ने सामूहिक विवाह के वर-वधु को आशीर्वाद दिया। जरूरतमंदों को राशन, सिलाई मशीनें, कपड़े बांटे गए।

इस अवसर पर राजिदर सिंह जीत, जतिदर पाठक, हरिदर कनेच. राशिद खान, सोनी गिल, सावर गिल, रोजी खानम, सिमरन देवी, रजनी फल्ली, मंजू रानी, मधू रानी, राकेश कुमार, बाबा प्रीतम सिंह, बाबा बहादुर सिंह, राजिदर सिंह बेनीपाल, मनजीत सिंह, सतबीर सिंह, शाहनवाज बिल्ली, विक्की बालू, शैंकी सहोता, राजबीर सिंह, रवि कुमार, अरमान गिल, भूपिदर सिंह, शकील अहमद भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी