गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाएं : कोटली

गांव रसूलड़ा में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी गांव के गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास साहिब में तीन दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:32 PM (IST)
गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाएं : कोटली
गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाएं : कोटली

जागरण संवाददाता, खन्ना : करीबी गांव रसूलड़ा में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी गांव के गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास साहिब में तीन दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। पहले दिन श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ कराए गए। दूसरे दिन विशाल नगर कीर्तन सजाया गया तथा शनिवार को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत कीर्तन से संगत को निहाल करते हुए श्री गुरु रविदास जी के जीवन व शिक्षाओं से अवगत कराया गया।

समागम में विशेष तौर पर पहुंचे विधायक गुरकीरत सिंह कोटली, सरपंच गुरदीप सिंह तथा जिला परिषद सदस्य हरजिदर सिंह इकोलाहा ने संगत में हाजिरी लगवाते हुए एकता का संदेश दिया। विधायक कोटली ने कहा कि यह महान पर्व सभी के लिए सांझा है तथा गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलकर जीवन सफल बनाना चाहिए। शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता यादविदर सिंह यादू, कौंसलर परमप्रीत सिंह पोंपी तथा बाबा बहादुर सिंह ने भी समागम में हाजिरी लगवाई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह, मास्टर शिगारा सिंह तथा पंच गुरदीप सिंह ने आए हुए मेहमानों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी