कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दिया रामगढि़या भवन का हाल

भट्टियां स्थित रामगढि़या भवन में बाबा विश्वकर्मा रामगढि़या सभा खन्ना की बैठक प्रधान शमिदर सिंह मिटू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिता जताई गई और प्रशासन का सहयोग करने का फैसला किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:13 PM (IST)
कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दिया रामगढि़या भवन का हाल
कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दिया रामगढि़या भवन का हाल

जागरण संवाददाता, खन्ना : भट्टियां स्थित रामगढि़या भवन में बाबा विश्वकर्मा रामगढि़या सभा खन्ना की बैठक प्रधान शमिदर सिंह मिटू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिता जताई गई और प्रशासन का सहयोग करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर भविष्य में कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर बनाने को रामगढि़या भवन का हाल भी प्रशासन को देने का फैसला लिया गया। इस संबंधी प्रस्ताव पारित कर स्थानीय प्रशासन को भी भेज दिया गया। इस अवसर पर चेयरमैन पुष्करराज सिंह, वरिदर सिंह दहेले, इंजीनियर बलदेव सिंह मठाड़ू, भऊपिदर सिंह सौंद, चरणजीत सिंह पनेसर, हरजीत सिंह खरे, मनजीत सिंह धंजल, गुरनाम सिंह भमरा, अजीत सिंह रूपराय, परमजीत सिंह पम्मी, बीर सिंह धंजल भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी