पावरकाम जेई ने सर्किल दफ्तर के आगे निकाली रोष रैली

कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर्स स्टेट कमेटी के आह्वान पर खन्ना के जूनियर इंजीनियरों ने पावरकाम सर्किल दफ्तर के आगे बुधवार को रोष रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:49 PM (IST)
पावरकाम जेई ने सर्किल दफ्तर के आगे निकाली रोष रैली
पावरकाम जेई ने सर्किल दफ्तर के आगे निकाली रोष रैली

जागरण संवाददाता, खन्ना : कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर्स स्टेट कमेटी के आह्वान पर खन्ना के जूनियर इंजीनियरों ने पावरकाम सर्किल दफ्तर के आगे बुधवार को रोष रैली की। इसमें प्रदेश प्रधान परमजीत सिंह खटड़ा भी शामिल हुए। केंद्रीय जोन लुधियाना के प्रधान दविन्दर सिंह ने कहा कि पावरकाम-ट्रांस्को के जूनियर इंजीनियरों की मांगों को सहमति दी गई थी, लेकिन उन्हें अब तक लागू न होने के कारण मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि पावरकाम जूनियर इंजीनियरों को पंजाब सरकार के दूसरे महकमों से मिलता वेतन स्केल, तरक्की कोटा व अन्य सुविधाएं दी जाएं। रैली में पंजाब के समूह जूनियर इंजीनियर्स ने अपने फोन शाम पांच बजे से सुबह नौ बजे तक बंद रखे जाने और 10 नवंबर तक स्टोरों और मीटरिग लैबों का बायकाट करने का ़फैसला किया। इस मौके जगरूप सिंह, परमिन्दर सिंह, हरभजन सिंह, गुरदर्शन सिंह, जसपाल सिंह, जगपाल सिंह, कुलवंत सिंह, कमलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी