खन्ना पुलिस ने निरंकारी भवन का चप्पा-चप्पा छाना, बढ़ाई सुरक्षा

अमृतसर हमले के बाद खन्ना पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध कर दिए हैं। रोजाना सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक होने वाले सत्संग के लिए करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

By Edited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:00 AM (IST)
खन्ना पुलिस ने निरंकारी भवन का चप्पा-चप्पा छाना, बढ़ाई सुरक्षा
खन्ना पुलिस ने निरंकारी भवन का चप्पा-चप्पा छाना, बढ़ाई सुरक्षा

जागरण संवाददाता, खन्ना : अमृतसर के राजासांसी स्थित निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमले से पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। खन्ना के निरंकारी भवन पर भी पुलिस पहुंच गई। टीम की अगुवाई एसएचओ सिटी रजनीश सूद कर रहे थे। टीम ने भवन का चप्पा-चप्पा छान मारा। पूरी जानकारी भवन के प्रबंधकों से ली, लेकिन दो एकड़ में स्थित भवन की सुरक्षा को लेकर खन्ना पुलिस दुविधा में है। इसे लेकर प्रबंधकों के साथ बैठक भी की गई। एसएचओ सूद ने पूरे निरंकारी भवन का जायजा लिया। उनके साथ स्पेशल ब्रांच के जरनैल ¨सह भी थे। भवन में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इतनी बड़ी जगह पर बिना सीसीटीवी फुटेज के नजर रखना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके साथ ही भवन की दीवारों का दो सड़कों पर होना भी पुलिस के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। दो मेन गेटों और इतनी बड़ी चारदीवारी पर नजर रखने को पुलिस खाका तैयार कर रही है।

रोजाना सत्संग पर भी तैनात रहेगी पुलिस

खन्ना पुलिस ने फिलहाल भवन पर सुरक्षा प्रबंध कर दिए हैं। रोजाना सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक होने वाले सत्संग के लिए करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रविवार के सत्संग में डीएसपी, एसएचओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। प्रबंधकों ने पुलिस को बताया कि रोजाना के सत्संग में करीब 100 संगत होती है, जबकि रविवार के बड़े सत्संग में दो हजार के करीब संगत होती है। इस दौरान लंगर का भी प्रबंध किया जाता है।

पड़ोसियों से भी पुलिस की पूछताछ

सत्संग भवन के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से भी एसएचओ सूद ने पूछताछ की। भवन के पीछे की दीवार के साथ एक पुराने मकान में दो परिवार रहते हैं। सूद ने उनसे उनके और मकान के मालिक के बारे में जानकारी ली। साथ ही आसपास के लोगों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देने की नसीहत दी।

हादसे की खबर सुन संगत में दुख और दहशत

अमृतसर में सत्संग भवन पर हमले की खबर जब खन्ना के निरंकारी भवन पहुंची तो उस समय यहां भी सत्संग चल रहा था। सत्संग के खत्म होने के बाद भी करीब 30 मिनट तक संगत भवन में ही बैठी रही। हमले की खबर से जहां संगत सन्न थी, वहीं उनमें दुख और दहशत का माहौल भी है। सत्संगी विक्की गुलाटी ने बताया कि निरंकारी मिशन हमेशा ही अहिंसा और प्रेम का संदेश देता है। संगत हैरान है कि आखिर ऐसे अहिंसा के स्थानों पर हमला कैसे हो सकता है।

chat bot
आपका साथी