32 विद्यार्थियों को चार लाख के वार्षिक पैकेज की पेशकश

गुलजार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट खन्ना ने कैंपस में बीटेक के अलग-अलग विभागों के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 03:49 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 03:49 AM (IST)
32 विद्यार्थियों को चार लाख के वार्षिक पैकेज की पेशकश
32 विद्यार्थियों को चार लाख के वार्षिक पैकेज की पेशकश

जागरण संवाददाता, खन्ना : गुलजार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट खन्ना ने कैंपस में बीटेक के अलग-अलग विभागों के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इसमें भारत की प्रमुख कंपनियां नगारो, ओपो मोबाइल, इंनस्टाक्स साफ्टवेयर, वीवीडीएन टेक, प्रभावी सेवाएं, एशियन बाइक्स, हीरो स्टील, बेडराक टायर्स, ट्राफिक्सोल इट्स टेक, स्पोर्टकिग, पोड्डर टायर्स ने 32 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। इन कंपनियों ने चयनित विद्यार्थियों की योग्यता को देखते लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और निजी इंटरव्यू लेने के बाद चार लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज आफर किए। इस मौके पर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कैंपस में अधिक भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी। इस मौके पर कैंपस में हुई इस प्लेसमेंट पर खुशी प्रकट करते हुए गुलजार ग्रुप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गुरकीरत सिंह ने कहा कि सेशन की शुरुआत के अवसर पर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का चयन होना खुशी की बात है। शिक्षण संस्थाओं का फर्ज केवल विद्यार्थियों को पढ़ाना नहीं है, बल्कि उनके अच्छे भविष्य के लिए कैंपस में ऐसी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करना भी है। चेयरमैन गुरचरन सिंह ने चुने विद्यार्थियों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि कैंपस में प्लेसमेंट होना हर विद्यार्थी का सपना होता है, लेकिन इसके साथ ही विद्यार्थी को यह भी याद रखना चाहिए कि उसकी पहली प्लेसमेंट उसकी कामयाबी की पहली व अहम सीढ़ी होती है। इससे आगे उसको अवसर केवल मेहनत व इमानदारी से कार्य करते हुए ही मिलेंगे, इसलिए उन्हें अब से ही मेहनत करने की आदत डालती चाहिए। उन्होनें कहा कि गुलजार ग्रुप भविष्य में भी इसी प्रकार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करता रहेगा।

chat bot
आपका साथी