बिजली के भारी भरकम बिलों से राजस्थानी कॉलोनी में रोष

स्थानिक ललहेड़ी रोड रेलवे लाईन पार स्थित राजस्थानी कालोनी निवासियों का कहना है कि उनके घरों में एक-एक बल्ब जलता है पर बिजली के बिल ह•ारों रुपए के आते हैं। बिजली के भारी भरकम बिलों को देखकर भड़के लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सवाल किया कि आखिर गरीब लोग रोटी का इंतजाम करें या बिजली के नाजायज बिल भरें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 10:34 PM (IST)
बिजली के भारी भरकम बिलों से राजस्थानी कॉलोनी में रोष
बिजली के भारी भरकम बिलों से राजस्थानी कॉलोनी में रोष

जागरण संवाददाता, खन्ना

स्थानीय ललहेड़ी रोड रेलवे लाईन पार स्थित राजस्थानी कॉलोनी निवासियों का कहना है कि उनके घरों में एक-एक बल्ब जलता है पर बिजली के बिल ह•ारों रुपए के आते हैं। बिजली के भारी भरकम बिलों को देखकर भड़के लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सवाल किया कि आखिर गरीब लोग रोटी का इंतजाम करें या बिजली के नाजायज बिल भरें।

समाजसेवी संस्था लोक आवा•ा मंच के प्रधान तेजिन्दर सिंह आर्टिस्ट ने लोगों से मिलने के बाद बताया कि राजस्थानी कॉलोनी के निवासी पिछले कई सालों से बिजली के बिल ह•ारों रुपए आने के कारण बेहद बेबस, लाचार और दुखी हो गए हैं। झोपड़ी में रहने वाली बु•ाुर्ग नत्थो ने बताया कि उनके घर में सि़र्फ एक बल्ब ही जलता था। 2 साल पहले उनका बिल 20 ह•ार रुपए आ गया। बिल नहीं जमा कराने से दो साल से उनका मीटर कटा है।

इसी तरह उमा राम का 32 ह•ार 181 रुपए, सुक्खो देवी का 16 ह•ार 157 रुपए, मंगू राम का 21 ह•ार रुपए बिल नहीं भरवाने के कारण मीटर कटा हुआ है। ऐसे ही दर्जनों परिवार इस बस्ती में रहते हैं, जिन्हें बिना बिजली के गर्मी और अंधेरे में अपना गुजारा करना पड़ रहा है। लोगों में मौजूदा कांग्रेस सरकार के ़िखला़फ गुस्सा है। उनका कहना कि कैप्टन सरकार ने हमारे बिजली के बिलों का हल नहीं किया। उन्हें मजबूरन चुनाव का बायकाट करना पड़ेगा। लोक आवा•ा मंच पंजाब के प्रधान तेजिन्दर सिंह आर्टिस्ट ने पंजाब सरकार से मांग कि ़गरीब लोगों की तरफ सरकार ध्यान दे।

chat bot
आपका साथी