अभिभावकों का एसडीएम दफ्तर समक्ष धरना

पैरेंट्स एसोसिएशन खन्ना ने मांगों को लेकर वीरवार को एसडीएम दफ्तर के सामने धरना दिया गया। अभिभावकों की मांग है कि जल्द से जल्द से बच्चों के लिए स्कूलों को खोला जाए और इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित एनसीईआरटी की किताबें लगाई जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:19 PM (IST)
अभिभावकों का एसडीएम दफ्तर समक्ष धरना
अभिभावकों का एसडीएम दफ्तर समक्ष धरना

जागरण संवाददाता, खन्ना : पैरेंट्स एसोसिएशन खन्ना ने मांगों को लेकर वीरवार को एसडीएम दफ्तर के सामने धरना दिया गया। अभिभावकों की मांग है कि जल्द से जल्द से बच्चों के लिए स्कूलों को खोला जाए और इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित एनसीईआरटी की किताबें लगाई जाएं। अभिभावकों को कहना है कि स्कूल बंद होने से बच्चों का पढ़ाई का बहुत नुक्सान हो रहा है।

एसोसिएशन के प्रधान नरिदर कुमार ने बताया कि अभिभावक स्कूलों को जल्द खुलवाना चाहते हैं। आनलाइन कक्षाओं से बच्चों की पढ़ाई सही नहीं हो पा रही है। इससे उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर पढ़ाई आनलाइन ही होनी है तो वे 50 फीसद से ज्यादा फीस अदा नहीं कर पाएंगे। इसलिए स्कूल पूरी तरह से खुलने तक आधी फीस ही बच्चों से ली जाए। इसके अलावा एनसीईआरटी की किताबें ही लगाई जाएं।

नरिदर के अनुसार स्कूलों द्वारा थोपी जा रही किताबें एनसीईआरटी की किताबों के मुकाबले बहुत महंगी हैं। अभिभावकों ने किताबों के मसले पर अमलोह रोड स्थित स्वामी छगन लाल लाला हंसराज जैन पब्लिक स्कूल के समक्ष भी धरना दिया। यहां उप प्रधान गुरदीप सिंह, रंजीत सिंह, सचिन गर्ग, अमीश बतरा, दविदर कुमार, अमनदीप कौर, राजनदीप कौर, बाबर खान, प्रथम शर्मा, राम चंद्र, राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी