एनएचएम मुलाजिमों और आशा वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला

खन्ना सिविल अस्पताल में पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर चल रहे एनएचएम मुलाजिमों और आशा वर्करों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कुछ देर के लिए हाईवे भी जाम किया गया। मुलाजिम नेता अमनप्रीत सिंह ने कहा कि 16 नवंबर से लगातर मुला•िाम हड़ताल पर चल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:08 PM (IST)
एनएचएम मुलाजिमों और आशा वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला
एनएचएम मुलाजिमों और आशा वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना सिविल अस्पताल में पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर चल रहे एनएचएम मुलाजिमों और आशा वर्करों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कुछ देर के लिए हाईवे भी जाम किया गया। मुलाजिम नेता अमनप्रीत सिंह ने कहा कि 16 नवंबर से लगातर मुला•िाम हड़ताल पर चल रहे हैं। चन्नी सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई। इस कारण उन्होंने अब सड़क पर उतरने का फैसला किया है। गगनदीप कौर और डा. शिवराज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मुलाजिमों की मांगों की तरफ ध्यान न दिया गया तो संघर्ष ते•ा किया जाएगा। अमृतपाल कौर और रुपिन्दर कौर ने कहा कि सरकार हर बार झूठे बहाने लगा कर सेहत मुलाजिमों से काम निकलवा लेती है। सवीर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ अस्पताल का टीबी डिपार्टमेंट मुकम्मल बंद किया गया है। इस मौके गुरप्रीत कौर, राजीव शर्मा, हरदेव सिंह, राजविन्दर कौर, भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी