नगर कौंसिल पेंशनर्स ने रखीं अपनी मांगे

खन्ना नगर कौंसिल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक चेयरपर्सन चंदन सिंह नेगी प्रधान मदन गोपाल और महासचिव दलजीत कुमार की संयुक्त अगुआई में हुई। बैठक दौरान कर्मचारियों ने मांग की कि उनका मेडीकल भत्ता बढ़ाकर 2000 रुपये किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:47 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:47 AM (IST)
नगर कौंसिल पेंशनर्स ने रखीं अपनी मांगे
नगर कौंसिल पेंशनर्स ने रखीं अपनी मांगे

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना नगर कौंसिल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक चेयरपर्सन चंदन सिंह नेगी, प्रधान मदन गोपाल और महासचिव दलजीत कुमार की संयुक्त अगुआई में हुई। बैठक दौरान कर्मचारियों ने मांग की कि उनका मेडीकल भत्ता बढ़ाकर 2000 रुपये किया जाए। उनके लंबित मेडीकल बिलों की अदायगी भी तुरंत करते हुए भविष्य में इसके लिए समयसीमा तय की जाए। पंजाब सरकार डीए की किश्त और बकाया तुरंत जारी करे। छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट भी जारी की जाए। पूर्व कर्मियों के लिए कैश लेस मेडीकल योजना लागू की जाए।

इस दौरान बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए निदा की गई। इस अवसर पर जीवन कुमार, गुरनाम सिंह, जतिदर कुमार, राम सरूप, चरण सिंह, दर्शन लाल, अशवनी कुमार, करनैल सिंह, हरविदर सिंह, राम सिंह, ओम प्रकाश, गुरदीप सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी