लोगों ने बना दिया था कूड़े का डंप, कौंसिल ने लगा दिए गमले

खन्ना शहर के निवासी नेशनल जंज घर के बाहर तिवारी चौंक पर लंबे समय से लगने वाले कूड़े के ढेरों से परेशान थे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:34 PM (IST)
लोगों ने बना दिया था कूड़े का डंप, कौंसिल ने लगा दिए गमले
लोगों ने बना दिया था कूड़े का डंप, कौंसिल ने लगा दिए गमले

जागरण संवाददाता, खन्ना

खन्ना शहर के निवासी नेशनल जंज घर के बाहर तिवारी चौंक पर लंबे समय से लगने वाले कूड़े के ढेरों से परेशान थे। शहर के बीचो-बीच इस इलाके की यह हालत एक तरह से कौंसिल पर दाग ही था। आखिर इस जगह पर नगर कौंसिल खन्ना ने गंदगी को हटाने का फार्मूला ढूंढ ही लिया। कौंसिल ने इस जगह पर सफाई कर गमले लगा दिए और वहां पौधारोपण करने के साथ तार से उसे कवर भी कर दिया। कौंसिल का यह प्रयास लोगों को वहां गंदगी फेंकने से रोकने के लिए है।

गौरतलब है कि जंज घर के एक तरफ गुरूद्वारा साहिब तो दूसरी तरफ देवी दवाला मंदिर होने से श्रद्धालु भी इस गंदगी से बेहद परेशान थे। ईओ चरणजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मुहिम व स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर के विभिन्न इलाकों को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कौंसिल के बागबानी विभाग की मदद से शुद्धता के लिए गमले लगाकर पौधारोपण किया जा रहा है।

ईओ ने लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने में कौंसिल की मदद करने की अपील की गई। इस अवसर पर सेनेटरी इंस्पेक्टर रघबीर सिंह, सीएफ नवरीत कौर, सीएफ मनिदर सिंह, रवि भूषण पूरी, मोहित, करण, खुशदीप सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी