गांव होल के कई परिवार अकाली दल में शामिल

विधानसभा हलका खन्ना के गांव होल में अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार जसदीप कौर यादू के समर्थन में कई परिवारों ने कांग्रेस छोड़ शिअद का दामन बुधवार को थाम लिया। अकाली दल में आने वाले परिवारों का यादविंदर सिंह यादू सदस्य केंद्रीय वर्किंग कमेटी अकाली दल ने सिरपा डाल कर स्वागत किया और पार्टी मे पूरा सम्मान देने का भरोसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:08 PM (IST)
गांव होल के कई परिवार अकाली दल में शामिल
गांव होल के कई परिवार अकाली दल में शामिल

जागरण संवाददाता, खन्ना : विधानसभा हलका खन्ना के गांव होल में अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार जसदीप कौर यादू के समर्थन में कई परिवारों ने कांग्रेस छोड़ शिअद का दामन बुधवार को थाम लिया। अकाली दल में आने वाले परिवारों का यादविंदर सिंह यादू सदस्य केंद्रीय वर्किंग कमेटी अकाली दल ने सिरपा डाल कर स्वागत किया और पार्टी मे पूरा सम्मान देने का भरोसा दिया।

गांव होल के करम सिंह, बलजीत सिंह, ठेकेदार करनैल सिंह, ठेकेदार महिन्दर सिंह, मिस्त्री भाग सिंह, बचित्तर सिंह घोला, जरनैल सिंह, जगतार सिंह, दविन्दर सिंह सोनी, सुखविन्दर सिंह, कुलदीप सिंह, हरदीप सिंह दीपू, सोहनप्रीत सिंह, दविन्दर सिंह ़फोरमैन, मिस्त्री प्रीतम सिंह, जतिन्दर सिंह, राजविन्दर सिंह राजू, कुलवंत सिंह, हैप्पी धीमान, अमनिन्दर सिंह अमना अकाली दल में शामिल हुए।

यादू ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में पंजाब और सूबे के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया बल्कि अकाली दल की सरकार की तरफ से शुरू की जनहित्त की स्कीमों भी बंद कर दिया। कांग्रेस अब चरनजीत सिंह चन्नी को आगे कर कर कैप्टन के कारनामों पर पर्दा पहनने की कोशिश कर रही है परन्तु पंजाब के लोग अब कांग्रेस की चालों में नहीं आएंगे। इस मौके हरजंग सिंह गंढूआं, गुरदीप सिंह मदन, तेजिन्दर सिंह इकोलाहा, जसवीर सिंह जस्सी इकोलाहा, अरजिन्दर सिंह बिट्टू मानुपुर, हरविन्दर सिंह टोना, जगदेव सिंह पूर्व सरपंच, दीदार सिंह पूर्व सरपंच, जत्थेदार भगवान सिंह, हरपिन्दर सिंह सेबी हौल, अमरीक सिंह, किरपाल सिंह, कोर सिंह, नेत्तर सिंह, जसवीर सिंह, डा. सतनाम सिंह, दलीप सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी