बस स्टैंड निर्माण और अमलोह रोड पर लाइटों का रखा नींव पत्थर

खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने खन्ना में नए बनने जा रहे महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या बस टर्मिनल और अमलोह रोड खन्ना में लगने जा रही स्ट्रीट लाइट्स के काम का उद्घाटन किया। कोटली ने कहा कि लंबे समय बाद खन्ना शहर का कायाकल्प किया जा रहा है। बस अड्डे की हालत बहुत ही बुरी थी। इसलिए अड्डे की सूरत संवारने के लिए 3.73 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:00 PM (IST)
बस स्टैंड निर्माण और अमलोह रोड पर लाइटों का रखा नींव पत्थर
बस स्टैंड निर्माण और अमलोह रोड पर लाइटों का रखा नींव पत्थर

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने खन्ना में नए बनने जा रहे महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या बस टर्मिनल और अमलोह रोड खन्ना में लगने जा रही स्ट्रीट लाइट्स के काम का उद्घाटन किया। कोटली ने कहा कि लंबे समय बाद खन्ना शहर का कायाकल्प किया जा रहा है। बस अड्डे की हालत बहुत ही बुरी थी। इसलिए अड्डे की सूरत संवारने के लिए 3.73 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। इसके साथ ही अमलोह रोड खन्ना पर स्ट्रीट लाइटों पर 43.44 लाख रुपये खर्चे जाएंगे।

कोटली के अनुसार इन दोनो कामों के लिए लोगों की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसे कांग्रेस सरकार की तरफ से पूरा किया जा रहा है। इस मौके एएस मैनेजमेंट के प्रधान शमिंदर सिंह मिटू, खन्ना नगर कौंसिल के कार्यकारी प्रधान जतिदर पाठक, पुष्कर राज सिंह, चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी, पूर्व प्रधान नगर कौंसिल विकास मेहता, ओएसडी डा. गुरमुख सिंह चाहल, हरप्रीत सिंह धंजल, अमन कटारिया, हरिन्दर सिंह कनेच, वरिन्दर सिंह, भूपिंदर सिंह सौंद, चरनजीत सिंह पनेसर, हरजीत सिंह, बलदेव सिंह मठाड़ू, गुरनाम सिंह भमरा, अमरजीत सिंह घटौड़ा, अजीत सिंह रूपराए, गुरमेल सिंह, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह धंजल, सुखदेव सिंह कलसी, हरकेवल सिंह, हरजीत सिंह सोहल, प्रकाश चंद धीमान, ठेकेदार गुरबचन सिंह, जतिंदर सिंह, विक्रमजीत धीमान, रमेश मुंडे, बलवंत, गुरचरन सिंह विर्दी, आदर्श भेले, मनजीत सिंह सोहल आदि उपस्थित थे।

शरारती तत्वों ने तोड़ा नींव पत्थर

अमलोह रोड पर लगने जा रही स्ट्रीट लाइट्स का नींव पत्थर रविवार और सोमवार की रात को किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया। इसे लेकर सुबह विवाद हो गया। पार्षद गुरमीत नागपाल ने एफबी पर लाइव होकर इस हरकत को अंजाम देने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह घटियापन की हद है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। नगर कौंसिल के कार्यकारी प्रधान जतिदर पाठक ने कहा कि विकास विरोधी लोगों की यह हरकत है। कुछ विरोधियों को विकास हजम नहीं हो रहा। ऐसे लोगों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस से शिकायत कर दी गई है। इसके बाद सोमवार की सुबह आनन-फानन में दोबारा नींव पत्थर का निर्माण किया गया। उसके बाद विधायक कोटली ने उससे पर्दा हटाया।

प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन ने जताया आभार

खन्ना प्राईवेट बस आपरेटर यूनियन की तरफ से बस स्टैंड की नई इमारत के निर्माण की शुरूआत कराने पर खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली का आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया। प्रधान हरिदर सिंह कनेच ने कहा कि खन्ना का बस स्टैंड बहुत खस्ता हालत में था। विधायक कोटली के प्रयासों से इसे बनाया जा रहा है। इससे पहले किसी सरकार ने इसकी सुध नहीं ली। इससे सवारियों और बस मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर एएस मैनेजमेंट के प्रधान शमिदर सिंह मिटू, खन्ना नगर कौंसिल के कार्यकारी प्रधान जतिदर पाठक, पूर्व प्रधान वनिकास मेहता, गुरप्रीत सिंह, हरनीत सिंह गिल, गुरप्रीत सिंह सहोता, राज सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी