बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमले के विरोध में वैश्विक कीर्तन करवाया

बांग्लादेश में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा हिदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों का विरोध करने के लिए दुनिया भर में इस्कान के सभी भक्तों द्वारा आज एक वैश्विक कीर्तन विरोध का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:33 PM (IST)
बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमले के विरोध में वैश्विक कीर्तन करवाया
बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमले के विरोध में वैश्विक कीर्तन करवाया

जागरण संवाददाता, खन्ना : बांग्लादेश में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा हिदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों का विरोध करने के लिए दुनिया भर में इस्कान के सभी भक्तों द्वारा आज एक वैश्विक कीर्तन विरोध का आयोजन किया गया। इसी कडी के तहत इस्कान फेस्टीवल कमेटी खन्ना की ओर से स्थानीय स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के समीप स्थित इस्कॉन प्रचार केंद्र में संकीर्तन किया गया जिसमें इस्कान फेस्टिवल कमेटी, खन्ना पदाधिकारियों की ओर से प्रभु का गुणगान कर बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर, श्रद्धालुओं और अल्पसंख्यकों पर हुए हमले का विरोध जताया। इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी खन्ना के चेयरमैन पवन सचदेवा, प्रिय गोविद दास जी के नेतृत्व में शनिवार को आयोजित संकीर्तन समारोह उपरांत भगवान से सभी को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की गई। इस मौके कमेटी के वाइस चेयरमैन ड़ा वासदेव बत्तरा, महासचिव हरविदर शंटू, संजीव शर्मा संजू, हिमंाशु शर्मा, प्रैस सचिव हरीश गुप्ता, चेतन गर्ग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी