सक्रांति पर देवी दवाला मंदिर में कराया हवन

परम पवित्र कार्तिक मास की सक्रांति के अवसर पर मंदिर देवी दवाला में हवन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य सेवा रजनीश बस्सी व सोनिया झमन बस्सी द्वारा करवाई गई। सबसे पहले हवन कुंड का पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:35 PM (IST)
सक्रांति पर देवी दवाला मंदिर में कराया हवन
सक्रांति पर देवी दवाला मंदिर में कराया हवन

जागरण संवाददाता, खन्ना : परम पवित्र कार्तिक मास की सक्रांति के अवसर पर मंदिर देवी दवाला में हवन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य सेवा रजनीश बस्सी व सोनिया झमन बस्सी द्वारा करवाई गई। सबसे पहले हवन कुंड का पूजन किया गया। इसके बाद यज्ञ किया गया। मंदिर पुजारी मोहन परगई ने बताया कि आज सूर्य देव तुला राशि में प्रवेश करवाया गए हैं और भक्तिरस परिपूर्ण परम पवित्र कार्तिक मास का शुभारंभ हो गया है। बुधवार को पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में कार्तिक मास महात्म्य कथा शुरू की जाएगी जोकि बैकुंठ पूर्णिमा तक जारी रहेगी। इसी मास में करवाचौथ, अहोई अष्टमी, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पूजा आदि बड़े त्यौहार आते हैं। यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद आरती की गईं एवं प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर देसराज, संतोष, सार्थक बस्सी, ईशिका, मुनीष बस्सी, सुरूचि सूद, प्रीशा, स्निथिक, आयुष वर्मा, पूनम, अजीत कुमार, अरूण भारद्वाज, मंजू, विमल जैन सहित कई श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

chat bot
आपका साथी