राधा वाटिका में हरदीपइंद्र कौर रही प्रथम

अमलोह रोड स्थित राधा वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं का सीबीएसई का नतीजा शानदार रहा। हरदीपइंद्र कौर ने 95 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहला पार्थ भांवरी और मनसुखप्रीत कौर ने 94.4 फीसद अंक लेकर दूसरा और किरनजोत कौर ने 93.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:39 AM (IST)
राधा वाटिका में हरदीपइंद्र कौर रही प्रथम
राधा वाटिका में हरदीपइंद्र कौर रही प्रथम

जागरण संवाददाता, खन्ना : अमलोह रोड स्थित राधा वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं का सीबीएसई का नतीजा शानदार रहा। हरदीपइंद्र कौर ने 95 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहला, पार्थ भांवरी और मनसुखप्रीत कौर ने 94.4 फीसद अंक लेकर दूसरा और किरनजोत कौर ने 93.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इनके अलावा वोरेन गौतम और सोनम धीर ने 93.4 फीसद, वाणी गर्ग ने 92.6 फीसद, हर्षिता रंधावा ने 91.8 फीसद, सिमरनदीप मनकू, वंश गर्ग और हरप्रीत सिंह ने 91.2 फीसद, एशदीप सिंह ने 91 फीसद अंक हासिल किए। स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन कुलभूषण राय सोफत, डायरेक्टर अरविद सकरसुधा, प्रिसिपल अनुपमा शर्मा ने इस सफलता पर बधाई दी है।

-------

एएस माडर्न स्कूल में तान्या घई रही प्रथम

जागरण संवाददाता, खन्ना : स्थानीय एएस माडर्न स्कूल का सीबीएसई दसवीं का नतीजा सौ फीसद रहा। प्रिसिपल शमिदर वर्मा ने बताया कि तान्या घई ने 96 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहला, तनवीर शर्मा ने 95.8 फीसद अंक लेकर दूसरा और एशवीन कौर ने 94.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। मैनेजमेंट के प्रधान शमिदर सिंह मिटू, उप प्रधान सुशील शर्मा, महासचिव बरिदर डेविट और सचिव नवदीप शर्मा ने इस सफलता पर बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी