बेटी को आजाद चुनाव लड़ाने वाले पूर्व पार्षद कृष्ण पाल की कांग्रेस में वापसी

वार्ड नंबर पांच के पूर्व पार्षद कृष्ण पाल ने शनिवार को दोबारा कांग्रेस में वापसी कर ली है। कृष्ण पाल का स्वागत खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 06:22 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 06:22 AM (IST)
बेटी को आजाद चुनाव लड़ाने वाले पूर्व पार्षद कृष्ण पाल की कांग्रेस में वापसी
बेटी को आजाद चुनाव लड़ाने वाले पूर्व पार्षद कृष्ण पाल की कांग्रेस में वापसी

जागरण संवाददाता, खन्ना : वार्ड नंबर पांच के पूर्व पार्षद कृष्ण पाल ने शनिवार को दोबारा कांग्रेस में वापसी कर ली है। कृष्ण पाल का स्वागत खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने किया। इस दौरान खन्ना नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान विकास मेहता, ब्लाक कांग्रेस प्रधान जतिदर पाठक, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन गुरमिदर सिंह लाली, विधायक के सियासी सलाहकार हरिदर सिंह कनेच, पार्षद अमरीश कालिया, पार्षद कमल लद्दड़, पार्षद गुरदीप मशाल भी मौजूद रहे। कोटली ने कहा कि कृष्ण पाल को सही सम्मान पार्टी में दिया जाएगा। इस दौरान कृष्ण पाल के कईं साथी भी कांग्रेस में शामिल हो गए।

कृष्णपाल 2015 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे और 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस बार कौंसिल चुनाव में टिकट कटने पर उन्होंने अपनी बेटी को आजाद मैदान में उतारा, लेकिन जीत शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीटा रानी की हुई।

कृष्ण पाल के साथ कांग्रेस में शामिल होने वालों में सोहन सिंह, तजिदर पाल, जतिदर पाल, सतपाल, बिरजेश, शाम लाल, रविदर कुमार, सुरजीत सिंह, शकील मास्टर, तेजपाल, देवीशरण, बलबीर चंद वर्मा, अशोक कुमार, तनवरी अली, मोहम्मद नसीब, मोहम्मद हबीब, मुशरफ अली, मोहम्मद लतीफ, फिरोज आलम, मोहम्मद हबीब अंसारी, मोहम्मद समीम, मोहम्मद सलीम, कुलदीप सिंह, गुरमेल सिंह, मोहम्मद हमीद, मोहम्मद आजाद, प्रमोद कुमार, सुलेश कुमार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी