लिबड़ा की मदीना मस्जिद में मनाई ईद

पास के गांव लिबड़ा स्थित मदीना मस्जिद में शुक्रवार को ईद-उल-फितर मनाई गई। कोरोना के चलते बेहद सादे ढंग से सीमित लोगों की मौजूदगी में ही ईद मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:09 PM (IST)
लिबड़ा की मदीना मस्जिद में मनाई ईद
लिबड़ा की मदीना मस्जिद में मनाई ईद

जागरण संवाददाता, खन्ना : पास के गांव लिबड़ा स्थित मदीना मस्जिद में शुक्रवार को ईद-उल-फितर मनाई गई। कोरोना के चलते बेहद सादे ढंग से सीमित लोगों की मौजूदगी में ही ईद मनाई गई। इस दौरान ईद की नमाज अदा की गई। सरबत के भले के लिए अल्लाह से अरदास की गई। पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य सितार मोहम्मद लिबड़ा भी विशेष तौर पर मौके पर पहुंचे।

लिबड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोगों को सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही ईद मनाने की अपील की गई थी। मस्जिद की मर्यादा को कायम रखते हुए सीमित लोगों द्वारा यहां आकर नमाज अदा की गई। इस अवसर पर डा. शकीर मोहम्मद लिबड़ा, प्रधान नाजर खान, हाजी शेर जंग, हाजी बहादुर खान, हाजी मोहम्मद युसूफ, छज्जू खान, रूल्दा खान, साहिल खान, मोहम्मद नावसीम, काका खान, दीन मोहम्मद, सुरिदर खान, सलीम मोहम्मद, रफीक मोहम्मद भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी