देवी दिवालय मंदिर में मनाई श्री दुर्गा अष्टमी

चैत्र नवरात्र की श्री दुर्गाष्टमी के अवसर पर मंदिर देवी दिवालय में सुबह से ही श्रद्धालु दुर्गा पूजन के लिए आने शुरू हो गए और सारा दिन चहल पहल रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:52 PM (IST)
देवी दिवालय मंदिर में मनाई श्री दुर्गा अष्टमी
देवी दिवालय मंदिर में मनाई श्री दुर्गा अष्टमी

जागरण संवाददाता, खन्ना : चैत्र नवरात्र की श्री दुर्गाष्टमी के अवसर पर मंदिर देवी दिवालय में सुबह से ही श्रद्धालु दुर्गा पूजन के लिए आने शुरू हो गए और सारा दिन चहल पहल रही। अष्टम नवरात्र पर महागौरी की पूजा अरुण भारद्वाज व मंजू भारद्वाज द्वारा करवाई गई। पंडित मोहन परगाई ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत गणेश अंबिका पूजन के बाद माता महागौरी का ध्यान व आह्वान करवाया और माता को उत्तम श्रृंगार व सामग्री भेंट की गई। श्रद्धालुओं ने माता के भवन में कई तरह के श्रृंगार, भेटें व हलवा-पूरी का भोग लगाने के अलावा मंदिर प्रांगण में ही कंजक पूजन भी किया। पंडित जी ने नवदुर्गा के अष्टम रूप की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि दुर्गा देवी का सच्चे हृदय से स्मरण करने पर मनुष्य को दुर्गति से बचाती हैं। अष्टमी व कंजक पूजन से यही प्रेरणा मिलती है कि जगत की स्त्रियां देवी का ही रूप हैं और उनका सम्मान करना चाहिए। बुधवार सुबह मंदिर में पूजा के उपरांत हवन कर दुर्गा पूजन को विराम दिया जाएगा और श्रीराम नवमी मनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी